27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से आर्मी जवान की मौत, मची सनसनी

CG News: राजनांदगांव के ठेलकाडीह ग्राम विचारपुर में शनिवार शाम को सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आर्मी के जवान चतुर्भुज वर्मा की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के ठेलकाडीह ग्राम विचारपुर में शनिवार शाम को सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आर्मी के जवान चतुर्भुज वर्मा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जवान का शव बरामद किया। रविवार को पूरे राजकीय समान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: विसर्जन के दौरान हुई मौत

CG News: पुलिस ने बताया कि जवान नवरात्र में छुट्टी पर आया था। शनिवार को दिनभर प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। दोपहर में दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शाम को सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गई। इस दौरान तालाब किनारे गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे। विसर्जन के दौरान कुछ युवक तालाब में उतरे थे पर किसी को पता नहीं था कि आर्मी का जवान चतुर्भुज पानी में डूबा हुआ है। सभी युवक तालाब से बाहर निकले और किनारे में चतुर्भुज का कपड़ा देखा तब समझ में आया कि वह डूब चुका है।

उसकी तलाशी ली गई तब तब 35 से 40 मिनट बीत गए थे। युवक को बाहर निकालकर तत्काल राजनांदगांव अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को राजकीय समान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।