CG Cyber Fraud: कवर्धा जिले में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमे 2.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में संलिप्त एक आरोपी नामदेव साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमे 2.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में संलिप्त एक आरोपी नामदेव साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि नामदेव, हाथीडोम गांव का निवासी है और यह गिरोह के लिए अपने बैंक खातों को किराए पर देता था। इसके बदले में उसे ठगों से 10 फीसदी का कमीशन मिलता था।
बता दें कि नामदेव साहू के नाम पर ICICI बैंक में एक करेंट अकाउंट है, जिसमें अभी भी 70 लाख से अधिक की रकम जमा है। वहीँ पुलिस ने उस अकाउंट को होल्ड कर दिया है, जिससे आरोपी उस पैसे को निकाल नहीं सका। बता दें कि जब पुलिस ने आरोपी के बारे में पता लगाया तो उसके खिलाफ देशभर के 16 राज्यों में कुल 56 मुकदमे दर्ज हैं।