8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार, बैंक के खातों में ट्रांजेक्शन से हुआ खुलासा..

CG Cyber Fraud: साइबर ठगों के नेटवर्क में शामिल 2 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी साइबर ठगों के लिए यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड व मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
साइबर ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार(photo-unsplash)

साइबर ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार(photo-unsplash)

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क में शामिल 2 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी साइबर ठगों के लिए यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड व मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। आरोपियों के ऐसे 02 बैंक अकाउंट की पहचान की गई है, जिसमें 4 लाख 45 हजार 551 रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: डेटा लीक पर रोक नहीं, बढ़ रही साइबर ठगी… अब मोबाइल नंबर देना भी खतरनाक, रहें सतर्क

CG Cyber Fraud: ठगी की रकम का हुआ ट्रांजेक्शन

आरोपियों के यूल बैंक अकाउन्ट नंबरों एवं उनके मोबाइल नंबरों को सीज किया जा चुका है। भारतीय अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में संचालित लेयर-1 पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस मुयालय से शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें यूल अकाउंट खाता धारक मुकेश देवांगन निवासी ग्राम केवरा भैयाथान व ग्राम महगंवा सूरजपुर निवासी सूरज प्रसाद सारथी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सूरजपुर के अकाउंट शामिल थे।

दो आरोपी पकड़ाए

मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 413, 420 व 120बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान पाया कि यूल एकाउंट खाता धारक मुकेश देवांगन व सूरज प्रसाद सारथी के खाते में अलग-अलग राज्य से संबंधित साइबर क्राइम में ठगी की गई रकम 4 लाख 45 हजार 551 रुपए का लेन-देन किया गया है।

इस पर आरोपी मुकेश देवांगन पिता दरोगू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केवरा थाना झिलमिली व सूरज प्रसाद सारथी पिता गुरु प्रसाद उम्र 25 वर्ष ग्राम महगंवा थाना सूरजपुर को गिरतार कर लिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एसआई मनोज सिंह, एएसआई सुमन्त पाण्डेय व उनकी टीम सक्रिय रही।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग