कवर्धा

CG Fraud News: फर्जी SIM बेचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नाबालिग बालक भी शामिल..

CG Fraud News: मास्टर सप्लायर के बाद अब उत्तर प्रदेश मुजफरनगर से मास्टरमाइंड विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Apr 06, 2025

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने फर्जी सिम मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। मास्टर सप्लायर के बाद अब उत्तर प्रदेश मुजफरनगर से मास्टरमाइंड विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस ने साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

CG Fraud News: नाबालिग बालक भी शामिल

पुलिस ने भूपेंद्र जोशी और दुष्यंत जोशी नामक दो एजेंटों को गिरफ्तार किया गया था जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी कर साइबर ठगों को बेचते थे। पूछताछ के दौरान करन चंद्राकर और फिर उत्तर प्रदेश स्थित मास्टरमाइंड विधि से संघर्षरत बालक का नाम सामने आया। इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड विधि से संघर्षरत बालक को उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर से हिरासत में लिया गया है।

साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कबीरधाम पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की थी। गिरफ्तार एजेंटों की पूछताछ से करन चंद्राकर और फिर मास्टरमाइंड तक पहुंच बनी। गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर करन चंद्राकर को बेमेतरा से और विधि से संघर्षरत बालक को मुजफरनगर से पकड़ा गया। पूछताछ में मास्टरमाइंड बालक ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से फर्जी सिम कार्डों की रिमोट डिलीवरी प्राप्त कर साइबर ठगी के लिए उनका उपयोग कर रहा था।

नाबालिग बालक को मुजफ रनगर से पकड़ा

कवर्धा डीएसपी कृष्णकुमार चंद्राकर ने बताया कि आरेापी करन चंद्राकर बेमेतरा जिले का निवासी है जो वर्षों से फ र्जी सिम कार्ड जारी कर ठगी गिरोह को बेच रहा था। उसने शुरुआत में मास्टरमाइंड विधि से संघर्षरत बालक के लिए काम शुरू किया था बाद में भूपेंद्र व दुष्यंत को अपने साथ जोड़ा। धीरे-धीरे ये एजेंट सीधे मास्टरमाइंड से संपर्क में आ गए और करन को दरकिनार कर दिया। करन चंद्राकर ने कबूल किया कि उसने 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड कोरियर से भेजे।

विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा व टीम ने सराहनीय कार्य किया। बालक को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। थाना कवर्धा में धारा 318(4), 61(2) भारतीय न्याय संहिता और धारा 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

13 फर्जी सिम

आरोपी करन चंद्राकर के पास से 13 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए, जिनमें उसकी ही तस्वीर लेकिन अलग-अलग नाम, पते और नंबर थे। इन दस्तावेजों से बड़ी संया में सिम कार्ड एक्टिवेट कर मास्टरमाइंड तक भेजे गए। प्रति सिम मोटी रकम मिलने से वह अपराध में पूरी तरह लिप्त हो गया।

Updated on:
06 Apr 2025 01:56 pm
Published on:
06 Apr 2025 01:52 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर