CG News: नोटों की माला लेकर नगर पालिका पहुंचने से पहले मुख्य गेट बंद कर दिया और कांग्रेसियों को अंदर ही नहीं जाने दिया गया। ऐसे में कांग्रेसी वहां मुख्य गेट के सामने ही प्रदर्शन पर बैठ गए।
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगर पालिका में हुए घोटालों में फ र्जी बिलिंग, ठेके में कमीशनखोरी, निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग, सफाई और पेयजल व्यवस्था में भारी लापरवाही जैसे गंभीर आरोप 8 सूत्रीय मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोटों की माला लेकर नगर पालिका के सामने प्रदर्शन किया गया।
नोटों की माला लेकर नगर पालिका पहुंचने से पहले मुख्य गेट बंद कर दिया और कांग्रेसियों को अंदर ही नहीं जाने दिया गया। ऐसे में कांग्रेसी वहां मुख्य गेट के सामने ही प्रदर्शन पर बैठ गए। वहां पर सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया की नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है और जिमेदारी अधिकारी मौन हैं। कांग्रेस यह अन्याय नहीं सहेगी।
पार्षद भीखम कोशले ने कहा की नगर पालिका में सफाई व्यवस्था की बदहाली ने आम नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। जगह-जगह फैली गंदगी, नालियों की सफाई में लापरवाही, कचरे के नियमित उठाव में असफ लता और सेनेटाइजेशन जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका प्रत्याशी संतोष यादव, पार्षद बिन्नू तिवारी, सीता धुर्वे, रामायण सिन्हा, भुनेश्वर पटेल, मेहुल सत्यवंशी, गुड्डू ठाकुर, मिलन तिवारी, दीपक ठाकुर, अरविंद चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन सभी मांगों को 7 दिवस में पूर्ण किया जाने की मांग रखी गई। संबंधित दिवस में मांग पूर्ण नहीं होने पर नगर पालिका का घेराव करने की चेतावनी दी है।
वार्ड क्रमांक 6 में गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण कराने वाले इंजीनियर को निलंबित किया जाए। ठाकुरदेव चौक से नया बस स्टैण्ड निर्माण कार्य में दर्जनों मकानों को तोड़ा गया है परन्तु आज पर्यन्त तक उन प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी कहा कि शहर में कमीशन खोरी चरम सीमा पर है बिना निविदा निकाले अपने चहेतों को कार्य दिया जा रहा है। आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आवसीय पट्टा प्रधानमंत्री आवास राशन कार्ड सहित मूलभूत सुविधा देने में पालिका प्रशासन नाकाम है। उन्होंने बताया कि विकास कार्य के नाम पर निविदा निकालने से पहले चहेते ठेकेदारों को कार्य देकर कराया जा रहा है।
वर्तमान में सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 9 में पीजी कॉलेज से लेकर करपात्री स्कूल लाइब्रेरी तक व ब्रहकुमारी सामुदायिक भवन तक सौंदर्यीकरण कार्य 50 प्रतिशत से अधिक कार्य कराया जा चुका है, लेकिन निविदा 21 मई 2025 को निकाला गया है, जिसका आवेदन जमा करने की तिथि 30 मई 2025 को है। इस पूरे मामले में दोषी अधिकारी पर तत्काल निलंबन करने की मांग रखी।