9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: किरंदुल को जल्द मिलेगी ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया ऐलान

CG News: वर्तमान में ट्रक मुख्य सड़कों के दोनों ओर खड़े रहते हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि आम नागरिकों को भी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है।

2 min read
Google source verification
किरंदुल को जल्द मिलेगी ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात (Photo- Patrika)

किरंदुल को जल्द मिलेगी ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात (Photo- Patrika)

CG News: औद्योगिक नगरी किरंदुल को एक ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जिससे नगरवासियों की दो दशक पुरानी मांग अब साकार होने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का जवाब है।

CG News: इन समस्याओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद

गौरतलब है कि किरंदुल में लंबे समय से ट्रकों और भारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं, पैदल यात्रियों को खतरा और यातायात में रुकावट अब बीते दिनों की बात बनने जा रही है। वर्तमान में ट्रक मुख्य सड़कों के दोनों ओर खड़े रहते हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि आम नागरिकों को भी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है। ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से इन समस्याओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।

नागरिकों में खुशी की लहर

इस घोषणा के बाद नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का मानना है कि ट्रांसपोर्ट नगर के बनने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और नागरिक अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। साथ ही, यह पहल किरंदुल की छवि को एक सुव्यवस्थित और आधुनिक औद्योगिक नगर के रूप में और मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: CG Bus: खड़े-खड़े कबाड़ हो गईं करोड़ों की सिटी बसें, मेंटेनेंस में लगेंगे लाखों, 20 में से सिर्फ 2 का हो रहा संचालन

यह जनता के विश्वास का जवाब: रूबी सिंह

नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण वार्ड क्रमांक 17 स्थित चटाईपारा और पुलिस थाना के बीच रेलवे प्रशासन की ज़मीन पर किया जाएगा। भूमि लीज पर मांगी गई है और प्रक्रिया प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि हमने रेलवे प्रशासन से भूमि की मांग की है और उम्मीद है कि जल्द ही आवंटन हो जाएगा। यहां सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता थी कि नगर की सबसे पुरानी समस्या का स्थायी समाधान निकले और हम अब इस दिशा में एक ठोस कदम उठा चुके हैं। निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा।

20 वर्षों की मांग अब हो रही है पूरी

CG News: नगरवासी पिछले 20 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहे थे। कई बार यह मुद्दा अखबारों में भी छाया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिलते रहे। पहली बार नगर पालिका के सक्रिय प्रयासों से यह सपना साकार होने जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग