9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Bus: खड़े-खड़े कबाड़ हो गईं करोड़ों की सिटी बसें, मेंटेनेंस में लगेंगे लाखों, 20 में से सिर्फ 2 का हो रहा संचालन

CG Bus: राजनांदगांव जिले में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी द्वारा संचालित सिटी बसों का संचालन पिछले ढाई साल से बंद है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Bus: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी द्वारा संचालित सिटी बसों का संचालन पिछले ढाई साल से बंद है। संचालन नहीं होने से बसें पूरी तरह खराब होकर कंडम स्थिति में है। फिर से संचालन कराने इन सिटी बसों को मेंटेनेंस की जरुरत है। शहर सहित जिले में सिटी बस फिर से बेहद जरूरी हो चुकी है। कम दूरी के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए सिटी बस कम दर पर बेहतर सुविधा है।

यह भी पढ़ें: CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…

CG Bus: 18 बसें पूरी तरह खराब

CG Bus: इसके लिए नगर निगम द्वारा भी तैयारी किया जा रहा है। शासन के समक्ष बात रखी गई है कि पूर्व संचालित सिटी बसों को दुरुस्त कराकर फिर से प्रारंभ किया जा सकता है। कंडम पड़े बसों के मेंटनेंस में ही लाखों रुपए खर्च होने की जानकारी सामने आई है।

जिले में संचालन के लिए 20 सिटी बसों की सौगात मिली थी। जिसमें वर्तमान में सिर्फ 2 बसे ही संचालित हो रही है। 18 बसें पूरी तरह से खराब स्थिति में पड़ी हुई है। निगम प्रशासन द्वारा बसों का फिर से संचालन करने मेंटनेस के लिए कंपनी को पत्र लिखा गया है।

CG Bus: बैटरियां खराब, इंजन में भी लग गए जंग

वर्तमान में 18 बसें कंडम हो गई है। बसों की बैटरियां पूरी तरह खराब हो चुकी है। इंजन भी जंग लगने की वजह से जाम हो चुके हैं। वहीं टायर भी सड़ने के कगार पर हैं। स्थिति ऐसी है कि आनन-फानन में इन सिटी बसों को शुरू करना संभव नहीं है। सारी बसें चलाने लायक ही नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हर बस के मेंटेनेंस में ही एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा है। इसके अलावा अधिकतर बसों के इंश्योरेंस भी एक्सपायर हो चुका है। इस प्रकार पब्लिक सुविधाओं को लेकर शुरू की गई सिटी बसों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसका फायदा प्राइवेट बसें व ऑटो वाले उठा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग