कवर्धा

Crime News: पत्नी से हो गया था परेशान, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम लालपुरकला की है। मामले में पांडातराई पुलिस को उंगली उठी, क्योंकि मृतिका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे लेकिन पुलिस हत्या के रुप में जांच नहीं कर रही थी। यह भी पढ़ें: CG Crime News: भतीजे के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, रात में दोबारा […]

2 min read
Sep 03, 2024

CG Crime News: मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम लालपुरकला की है। मामले में पांडातराई पुलिस को उंगली उठी, क्योंकि मृतिका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे लेकिन पुलिस हत्या के रुप में जांच नहीं कर रही थी।

जब शिकायत हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब कहीं जाकर पुलिस ने इस पर एक्शन लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार किया। प्रार्थी संतकुमार बर्मन ने ग्राम कोटवार के साथ थाना हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहु मृतिका रात को कमरे का गेट बंद कर सोये थी। 21 अगस्त 2024 की सुबह 6.30 बजे आवाज देने और चिल्लाने पर नहीं उठने पर कमरा का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा की बहू मृतिका चंद्रकांता अपने कमरे के पलंग पर सोई हुई है जिसे उठाने पर नहीं उठी। पास में जाकर देखना जो घर के अंदर बिजली का बोर्ड उसके ऊपर गिरा था।

सूचना पर मर्ग कायम किया गया। कुण्डा तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। मृतिका चंद्रकांता का पोस्टमार्टम पाण्डातराई की डाक्टर शालिनी टंडन ने किया। मृतिका के शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डाक्टर द्वारा बिजली करंट से मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पिता भाई, स्वतंत्र गवाह, मृतिका के पति धनुक बर्मन, मृतिका के ससुर-सास का कथन लिया गया जिसमें तथ्यों में विरोधाभाष पाया गया। वहीं मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।

Crime News: बारीकी से जांच की गई

पुलिस ने बताया कि जांच में आये तथ्यों के चलते पति धनुक बर्मन से पुन: बारिकी से पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर यह पाया गया कि मृतिका चंद्रकांता बर्मन और आरोपी पति धनुक बर्मन 2 साल पहले लव मैरिज किए थे। दोनो एक ही गांव समाज के रहने वाले हैं। दोनों का घर 50 मीटर के आसपास है। आरोपी धनुक बर्मन ठेकेदारी करता है।

मृतिका शादी होने से पहले आरोपी के घर में घुस गई थी जो समाज के लोगों द्वारा कहने पर दोनों का शादी हुआ। शादी होने के बाद से ही दोनों का दापत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था। आरोपी धनुक बर्मन अपनी मृतिका पत्नी चंद्रकांता के चरित्र पर शक करता था। शादी के पहले भी शक करता था इसलिये अनमने मन से शादी किया था।

Updated on:
03 Sept 2024 11:14 am
Published on:
03 Sept 2024 11:13 am
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर