कवर्धा

CG News: खेत में टमाटर की फसल बचाने लगाया करंट, झुलस कर बाप-बेटे की मौत

CG News: खेत में टमाटर की फसल लगाई है। वहां पर लगातार कुछ लोग टमाटर चोरी कर रहे थे। वहीं जानवर भी फसल को क्षति पहुंचा रहे थे। इसके चलते किसान ने अपने खेत में करंट वाला तार बिछा दिया।

less than 1 minute read
Aug 26, 2025
CG News: खेत में काम के दौरान करंट लगने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला...(photo-patrika)

CG News: कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोहडिय़ा के एक खेत में टमाटर फसल की सुरक्षा के लिए किसान ने करंट लगा दिया था। इसकी चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है।

पुलिस ने बताया कि गांव के विशाल पटेल(50) ने खेत में टमाटर की फसल लगाई है। वहां पर लगातार कुछ लोग टमाटर चोरी कर रहे थे। वहीं जानवर भी फसल को क्षति पहुंचा रहे थे। इसके चलते किसान ने अपने खेत में करंट वाला तार बिछा दिया।

ये भी पढ़ें

Big incident: बिजली पोल हटाते समय करंट की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत, मकान मालिक झुलसा

इसी बीच रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को गांव के ही जहरू निषाद(60) व उसके बेटे श्रवण निषाद (30) खेत की ओर गए थे। जहां दोनों करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस मामले की कर रही जांच

सोमवार की सुबह दोनों का शव खेत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा बनाया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट से होने का पता चलता है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

Published on:
26 Aug 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर