High Security Number Plate Apply: 2019 के पहले पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, टैक्सी, हल्के व भारी मालवाहक वाहन, यात्री व स्कूल बसों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है।
High Security Number Plate Apply: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 1 अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, टैक्सी, हल्के व भारी मालवाहक वाहन, यात्री व स्कूल बसों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके चलते शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में 12 और 13 मई को प्रात: 10 बजे से साम 5 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर जिला परिवहन कार्यालय कवर्धा, राणीसती फोटो व परिवहन सुविधा केंद्र लोरमी रोड पंडरिया और निपूर्णा परिवहन सुविधा केंद्र रेंगाखारकला में लगाए जाएंगे। शिविर में आवेदन करने वालों के नंबर प्लेट की फि टिंग कवर्धा आरटीओ कार्यालय में 14 व 15 मई को, पंडरिया के आवेदनों की ललित मोटर्स हीरो शोरूम पंडरिया में, रेंगाखार कला के आवेदनों की फि टिंग तीन दिन बाद शिविर स्थल पर ही की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए वाहन का आरसी और आधार की प्रति, मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 2 पहिया वाहन के लिए 366 रुपए, 3 पहिया वाहन के लिए 427 रुपए, 4 पहिया वाहन के लिए 656 रुपए और भारी यान के लिए 706 रुपए देना होगा। वहीं सीएससी व पीएसके का फॉर्म भरने का 50 रुपए शुल्क अलग से दिए होगा।