कवर्धा

MGNREGA Wage Rate in Chhattisgarh: मनरेगा श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी! मजदूरी दर में हुई बढ़ोतरी, अब एक दिन के मिलेंगे इतने रुपए

MGNREGA Wage Rate in Chhattisgarh: केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत आने वाले श्रमिकों को खुशखबरी दे दी है। सरकार मनरेगा की दरों में इजाफे का ऐलान कर दिया है...

2 min read
Apr 04, 2025
छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने जताई आपत्ति(photo-patrika)

MGNREGA Wage Rate in Chhattisgarh: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य करने वाले पंजीकृत अकुशल श्रमिकों को 1 अप्रैल 2025 से 261 रुपए का मजदूरी भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा मजदूरी दरो में वृद्धि की अधिसूचना जारी की गई है जो तत्काल प्रभाव से जिला कबीरधाम में भी लागू किया गया है।

मजदूरी दर में हुई वृद्धि के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी मनरेगा योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए पूरे देश में नई अकुशल दरो की घोषणा की गई है। इसी ₹म में राज्य के पंजीकृत अकुशल श्रमिकों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

MGNREGA Wage Rate in Chhattisgarh: हर महीने मिलेंगे 261 रुपये

ज्ञात हो कि मनरेगा अंतर्गत बड़ी संख्या में जिले के ग्रामीण मजदूरी मूलक कार्य में नियोजित किए जाते हैं जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जाता है। दिए गए टास्क के आधार पर कार्य के दौरान प्रत्येक सप्ताह मजदूरी भुगतान श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे जारी किया जाता है। इसके पहले 243 रुपए प्रतिदिन मजदूरी भुगतान होता था जिसमें भारत सरकार द्वारा बड़ी वृद्धि करते हुए 261 रुपये कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि मनरेगा अंतर्गत बड़ी संख्या में जिले के ग्रामीण मजदूरी मूलक कार्य में नियोजित किए जाते हैं, जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जाता है। दिए गए टास्क के आधार पर कार्य के दौरान प्रत्येक सप्ताह मजदूरी भुगतान श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे जारी किया जाता है।

बढ़ी हुई मजदूरी सीधे बैंक खाते में

मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी की यह राशि सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में जमा की जाएगी, जिससे भुगतान में पारदर्शिता बनी रहेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने बताया कि श्रमिक अपने पैसे ग्राहक सेवा केंद्र (CSP), बैंक शाखा या बैंक सखी द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसा रहा मनरेगा मजदूरी

बता दें कि साल 2006 में मनरेगा मजदूरी दर 62.63 रुपए थी। 19 साल में यह 199 रुपए बढ़कर 261 रुपए हो गई है। 2007 में मजदूरी 66.70 रुपए थी। 2010 में यह 100 रुपए हुई। 2022 में 204 रुपए और 2024 में 243 रुपए दी जा रही थी। अब 2025 में यह 261 रुपए हो गई है। इधर सीईओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को नई मजदूरी दर की जानकारी दी जाए।

Updated on:
04 Apr 2025 05:06 pm
Published on:
04 Apr 2025 10:21 am
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर