Ayushman Card: हमर अस्पताल आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को सियान जतन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित हमर अस्पताल आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को सियान जतन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 21 मई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच व नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान पेंशनर क्लब एसोसिएशन एवं सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई। इस विशेष शिविर में 21 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाए गए।
वहीं 97 वरिष्ठ नागरिकों का बीपी, 49 का शुगर, 33 का हीमोग्लोबिन, 4 का मोतियाबिंद, 17 का नाक, कान, गला और 6 व्यक्तियों का गठिया व जोड़ संबंधी जांच किया गया। साथ ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क उपचार और दवाइयों का वितरण किया गया। सियान जतन कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के समर्पित अधिकारी व कर्मचारियों ने नि:स्वार्थ सेवा का परिचय देते हुए सभी हितग्राहियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की।
60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों ने जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. कुनाल झा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ एनके यदु(सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी) और अन्य चिकित्सा अधिकारियों से परामर्श लेकर लाभ प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व हितग्राहियों के लिए वेलनेस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हमर अस्पताल आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सभी सेवाएं पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। यहां किसी भी जांच अथवा पर्ची के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अस्पताल में सामान्य रोगों का उपचार प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक व द्वितीय पाली में शाम 5 से रात 7 बजे तक किया जाता है। दोनों पालियों में प्रतिदिन औसतन 120 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।