खंडवा

भावांतर पर बड़ा अपडेट, कई किसानों के चेहरे खिले, एमएसपी से ज्यादा भाव में बिकी सोयाबीन

Khandwa- एमएसपी से ज्यादा भावों पर बिकी सोयाबीन की उपज, तो नहीं ले सकेंगे भावांतर योजना का लाभ, खंडवा के 25 किसानों ने कर ली अच्छी कमाई...

2 min read
Nov 12, 2025
खंडवा में भावांतर योजना में कई किसानों को बाहर किया- demo pic

Khandwa- एमपी में राज्य सरकार ने सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की है। इसके अंतर्गत किसानों को तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य की भरपाई की जानी है। भावांतर योजना में पहले पंद्रह दिन में एक बार मॉडल रेट तय करने का शेड्यूल बनाया था, पर अब हर रोज मॉडल भाव जारी किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए बुधवार यानि 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया। इसके साथ ही भावांतर भुगतान योजना से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना से जुड़े़ कई किसानों की सोयाबीन एमएसपी के तय भाव से ज्यादा रेट में बिकी है। ऐसे में ये किसान इस बार के लिए स्वत: ही भावांतर योजना से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी के 8 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 972 बसें, केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की मिली मंजूरी

25 किसानों के नाम की लिस्ट तैयार

खंडवा में ई-मंडी पोर्टल में ऐसे 25 किसानों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनकी उपज एमएसपी (5328 रुपए प्रति क्विंटल ) से अधिक भाव पर बिकी है। ऐसे में अब ये किसान योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। दरअसल भावांतर योजना का लाभ केवल उन पात्र किसानों को दिया जा रहा है, जिन्हें सोयाबीन की अपनी उपज को विक्रय करने में एमएसपी के तय भाव से कम भाव में फसल बेचनी पड़ी है। ऐसे में सोयाबीन उत्पादक किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना लागू की है।

खंडवा जिले में भावांतर योजना में कुल बीस हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। अभी तक इनमें से सिर्फ 2500 किसानों ने उपज बेची है। कृषि विभाग की रिपोर्ट पर मंडी में भावांतर योजना के तहत प्रति एकड़ किसानों को 10.44 क्विंटल लिमिट निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन के तहत किसान अपनी उपज मंडियों में बेच सकेंगे।

अब हर दिन मॉडल भाव

भावांतर योजना में अब हर रोज मॉडल भाव जारी किया जा रहा है। पहले पंद्रह दिन में एक बार तय करने का शेड्यूल बनाया था। सोमवार से मॉडल भाव हर रोज जारी करने का निर्णय लिया गया। सचिव के अनुसार हर रोज मॉडल भाव तय होने से किसान अपडेट रहेंगे।

आज मॉडल रेट बढ़कर 4077 रुपए हुए

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत मॉडल रेट में वृद्धि जारी है। सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए बुधवार 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

बता दें कि पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए तथा 11 नवंबर को 4056 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

एमएसपी से ज्यादा में उपज बिकी है तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ

एमएसपी से अधिक भाव पर उपज बिकने पर अंतर राशि का लाभ नहीं मिलेगा। ई-मंडी पोर्टल स्वयं सत्यापित करता है। उत्पादन इंडेक्स के आधार पर विक्रय की लिमिट निर्धारित की गई है।

- ओपी खेड़े, सचिव, कृषि मंडी

ये भी पढ़ें

एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबर- गेहूं-धान नहीं खरीदेगी राज्य सरकार! भारी पड़ रहा आपूर्ति निगम का कर्ज

Updated on:
14 Nov 2025 10:17 am
Published on:
12 Nov 2025 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर