MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में कई मकान जमींदोज, राजस्व विभाग और नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, लोगों के विरोध के बीच चला प्रशासन का बुलडोजर...
MP News: एमपी के खंडवा जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब, राजस्व विभाग औऱ नगर निगम के अफसर जेसीबी लेकर आते हुए नजर आए। अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे अफसरों और कर्मचारियों को देख लोग अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने आई टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन अधिकारियों के आदेश के बाद आखिरकार अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई।
बता दें कि अतिक्रमण हटाने की ये कार्रवाई जिले के दूध तलाई क्षेत्र में की गई। यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया। लोगों का कहना था कि हमारे यहां 25 साल में कई बार नोटिस आए लेकिन कभी भी कार्रवाई नहीं की गई। इस बार भी दो दिन का नोटिस मिला, लेकिन अभी तो दो दिन पूरे भी नहीं हुए आप ऐसे कैसे समय सीमा से पहले एक्शन ले सकते हैं।
लेकिन जिम्मेदारों का कहना था कि नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद ही एक्शन लिया जा रहा है। ये कहते हुए प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया और कई मकानों को जमींदोज कर दिया।
बुलडोजर की कार्रवाई से पहले लोगों से घर खाली करवाए गए। कई लोगों ने सामान निकाल कर सड़क पर रख लिया और बोले कि अब हम कहां जाएंगे। वहीं कुछ लोग सामान को ट्रेक्टर में ले जाते दिखे।
पुलिस बल के साथ पहुंची राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने करीब 22 से ज्यादा घरों को जमींदोज किया।
ये भी पढ़ें: एमपी की महेश्वरी साड़ी पर क्या बोले पीएम मोदी…?