mp news: बताया जा रहा है कि मदरसे में 19.78 लाख से ज्यादा के नकली नोट मिले है, पहले ही महाराष्ट्र में नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है मदरसे का इमाम...।
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक मदरसे से लाखों रूपये के नकली नोटों के बंडल मिले हैं। जो नकली नोट मदरसे से मिले हैं आशंका है कि वो 19 लाख से ज्यादा के हो सकते हैं। मस्जिद में तैनात इमाम इमाम के कमरे में रखे एक बैग से नकली नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। मदरसे से नकली नोट बरामद होने की खबर से हड़कंप मच गया है और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
खंडवा जिले के जावर थाना इलाके के पैठियां (मछौड़ी रैय्यत) गांव में मदरसे से बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले हैं। मस्जिद में इमाम के तौर पर जुबेर अंसारी नाम का शख्स तैनात है जिसके कमरे में एक बैग में ये नकली नोटों के बंडल रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि 19 लाख रूपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं। महाराष्ट्र पुलिस से मिली सूचना के बाद खंडवा पुलिस ने नकली नोटों के ये बंडल जब्त किए हैं। मौलाना जुबेर अंसारी मस्जिद के ऊपरी कमरे में किराए से रहता था और वहीं पर उसने नकली नोटों से भरे बैग को छिपाया हुआ था।
बता दें कि पैठिया की मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी और उसके एक साथी को शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में पुलिस ने 10 लाख रूपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। दोनों बुरहानपुर के रहने वाले हैं और नकली नोट लेकर मालेगांव की तरफ जा रहे थे। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद उसकी गिरफ्तारी की खबरें जब स्थानीय लोगों ने देखीं तो उन्होंने जुबेर को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी कि जुबेर पैठिया गांव में मस्जिद में इमाम है। इस पर पुलिस के आला अधिकारी के नेतृत्व में भी संख्या में पुलिस बल पैठिया गांव पहुंचा और मस्जिद में सर्चिंग की तो मस्जिद के ऊपरी हिस्से में बने मौलाना के कमरे से नकली नोटों के बंडल जब्त हुए हैं।
बताया गया है कि नकली नोटों के कारोबार के लिए आरोपी जुबेर अंसारी ने ग्रामीण क्षेत्र को चुना था। डोंगरी गांव के बाद वह पैठिया में मस्जिद में नमाज पढ़ाने लगा। नई मस्जिद का काम चलने से इमामबाड़े में वह नमाज पढ़ा रहा था। यहीं पर मदरसा भी है जहां वह दिनी तालिम भी देता था। इसी कमरे में नकली नोटों को जुबेर छिपा कर खता था और डिमांड आने पर अपने बुरहानपुर के साथी के साथ देश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था। ग्रामीण इलाका होने से उसे भरोसा था कि पुलिस को इस कारोबार की खबर तक नहीं लग पाएगी। पुलिस को कमरे की सर्चिंग में बिना कटे हुए तीन लाख के रुपए के नकली नोट भी मिले हैं। कमरे से नोटों को काटने की मशीन भी मिली है, नोट और मशीन दोनों को पुलिस ने जब्त किया है।