खंडवा

एमपी में 8 दिन तक प्रेमी के साथ लिव इन में रही, 9वें दिन मायके से लौटे बीवी-बच्चे

mp news: प्रेमी ने शादीशुदा होने की बात छिपाई, युवती ने प्रेमी के प्यार में घर छोड़ा और उसके साथ लिव इन में रहने चली गई थी।

2 min read
Dec 18, 2025
demo pic

mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ उसके ही प्रेमी ने बड़ा धोखा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित युवती अपना घर छोड़कर प्रेमी के साथ लिव में रहने लगी थी लेकिन कुछ दिन में ही प्रेमी का राज खुला तो युवती हैरान रह गई। युवती वापस अपने घर लौट आई है और अब उसने प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बच्चे की चाहत में पति-पत्नी ने मंदिर में बनाए शारीरिक संबंध, मचा बवाल

खुद को कुंवारा बताकर प्यार के जाल में फंसाया

आरोपी का नाम लवलेश महाजन है जो कि बुरहानपुर जिले के खकनार का रहने वाला है। 28 साल की पीड़ित युवती के मुताबिक उसकी मुलाकात लवलेश से करीब 7-8 महीने पहले मामा के घर शादी के दौरान एक कार्यक्रम में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उन्होंने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। बाद में फोन पर बातचीत होने लगी और इस दौरान लवलेश ने खुद के शादीशुदा होने की बात उससे छिपाई। लवलेश ने उससे शादी करने का वादा किया जिसके कारण युवती उसके झांसे में आ गई।

8 दिन लिव इन में साथ रही

लवलेश के प्यार के जाल में फंसी युवती 7 दिसंबर को घर से भाग गई। लवलेश खुद उसे बाइक पर लेने के लिए गांव में आया और रात को दोनों करीब 10.30 बजे गांव से भागे और बुरहानपुर चले गए। वहां लवलेश ने उसे अपने घर में रखा। पीड़िता के मुताबिक 8 दिन तक वो लवलेश के साथ लिव इन में रही, इस दौरान लवलेश ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वो लवलेश से शादी के सपने देख रही थी लेकिन 9वें दिन उसके सपने चकनाचूर हो गए।

मायके से लौटी पत्नी और बच्चा

पीड़िता के मुताबिक वो लवलेश के घर पर ही थी तभी 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एक महिला और बच्चा घर पर आए। जिन्होंने बताया कि वो लवलेश की पत्नी है तब उसे पता चला कि लवलेश पहले से शादीशुदा है। महिला ने उसे ये भी बताया कि लवलेश ने उससे 3 साल पहले लव मैरिज की थी। लवलेश का राज खुलने के बाद युवती और उसके बीच काफी कहासुनी भी हुई। इसके बाद उसने लवलेश से कहा कि तुम शादीशुदा हो और मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती। लवलेश ने भी उससे कहा कि वो अपनी पहली पत्नी और बच्चे को नहीं छोड़ सकता है। इसके बाद वो बस से घर वापस लौटी और परिजन को पूरी बात बताई, परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें

बीमार पति का इलाज करने वाले डॉक्टर से पत्नी का हुआ अफेयर, दो साल बाद…

Published on:
18 Dec 2025 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर