खंडवा

एमपी में अचानक बदला मौसम, 21, 22, 23 अक्टूबर को तेज बारिश की चेतावनी IMD Alert

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात एक्टिव होने के कारण एमपी में अचानक बदला मौसम, तीन दिन बारिश की चेतावनी जारी...

less than 1 minute read
Oct 21, 2025
IMD Alert in 23 districts of MP eastern western area due to active cyclone Waning Issued for 21, 22, 23 October

IMD Alert: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज 21 अक्टूबर को अचानक मौसम बदल गया। सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने यहां तेज बारिस के आसार जताएं हैं। स्थानीय मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने एक्टिव चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मौसम में ये बदलाव दिखा है। जिसने राज्य के कई जिलों के मौसम को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें

इंदौर की हवाओं में घुला जहर, AQI Level खतरनाक स्तर पर, जानें आपके शहर का हाल

मौसम विभाग ने जारी कि चेतावनी


भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी मध्य प्रदेशमें आज 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तीन दिन तक के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इन तीन दिनों में आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की है।

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां जानें एमपी के अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पूर्वी मध्यप्रदेश में भी 21 से 23 अक्टूबर तक आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 24 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम बदलेगा और धूप खिल जाएगी।

यहां भी जारी की आंधी-बारिश की चेतावनी (Warning Issues )

वहीं पूर्वी जिलों सिंगरौली, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी और सीधी में भी मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। आज से अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

लाड़ली बहना योजना के 1.26 करोड़ खाते होंगे फुल, भाईदूज पर सीएम भेजेंगे शगुन

Published on:
21 Oct 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर