Wolf Attack : उत्तर प्रदेश के बहराइच बाद अब मध्य प्रदेश में भी भेड़िये का आतंक देखने को मिला है। प्रदेश के खंडवा जिले में देर रात भेड़िए ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर हमला किया है।
Wolf Attack : उत्तर प्रदेश में बहराइच में अब तक लोगों के बीच खूंखार भेड़ियों की दहशत खत्म भी नहीं हुई है कि अब 'वुल्फ स्टेट' के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश में भी भेड़ियों का आतंक देखने को मिला है। यहां सूबे के खंडवा जिले में देर रात भेड़िए ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिला समेत परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सनसनीखेज मामला जिले के खालवा तहसील स्थित मलगांव में सामने आया है। यहां भेड़िए द्वारा परिवार पर हमला करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वन विभाग की टीम ने भेड़िए का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ा हुआ है। वीडियो में टीम के सदस्य का कहना है कि वो भेड़िए को जंगल में छोड़ देंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि रात में अचानक भेड़िए ने परिवार को लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में भेड़िए ने किसी के हाथ तो किसी के सिर पर गंभीर घाव किया है। सुबह होते ही लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों के इलाज के लिए खंडवा अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक महिला समेत 5 लोग शामिल है।
2021 में हुई जानवरों की जनगणना में ये भी सामने आया है कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भेड़िए पाए जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में भेड़ियों कि संख्या 772 है। इसके चलते मध्य प्रदेश को 'वुल्फ स्टेट' का दर्जा भी मिला हुआ है। बता दें कि एमपी के बाद राजस्थान में 532, गुजरात में 494, महाराष्ट्र में 396 और छत्तीसगढ़ में 320 भेड़िए की संख्या दर्ज की गई है।