खरगोन

एमपी में किसानों की इज्जत उछालने की धमकी, 689 करोड़ की कर्ज वसूली के लिए कड़ा फरमान

Strict order for recovery of loan of 689 crores in MP मध्यप्रदेश में कर्ज वसूली के लिए कड़ा फरमान जारी किया गया है। प्रदेश के खरगोन में सहकारी संस्थाओं के कालातीत (ओवर ड्यू) बकायादारों से वसूली के लिए जिला सहकारी संस्था ने कड़ा कदम उठाया है।

2 min read
Feb 19, 2025
Strict order for recovery of loan of 689 crores in MP

मध्यप्रदेश में कर्ज वसूली के लिए कड़ा फरमान जारी किया गया है। प्रदेश के खरगोन में सहकारी संस्थाओं के कालातीत (ओवर ड्यू) बकायादारों से वसूली के लिए जिला सहकारी संस्था ने कड़ा कदम उठाया है। गांव-गांव मुनादी कर बकायादारों को सात दिन में कालातीत ऋण जमा करने का फरमान सुनाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि समय पर बकायादार कर्ज नहीं चुकाते हैं तो उनके नाम के साथ बकाया राशि की मुनादी गांवभर में कराई जाएगी। संस्था में बैनर पर भी उनका नाम उजागर किया जाएगा। इस मुनादी ने जहां किसानों की चिंता बढ़ा दी है वहीं उनका कहना है कि यह फरमान किसान की इज्जत उछालने जैसा है।

खरगोन के ​जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के अनुसार 182 सहकारी संस्थाओं में ओवर ड्यू किसानों की संख्या 42 हजार से अधिक हो चुकी है। इन किसानों पर ₹ 689 करोड़ बकाया है। बैंक ने समय पर ऋण जमा नहीं करने पर बकायादारों के नाम की मुनादी करने की घोषणा की है जिसे किसान इज्जत उछालने जैसा फरमान बता रहे हैं। हमें बेइज्जत करने की धमकी दी जा रही। किसानों का यह भी कहना है कि बकाया राशि का सात दिन में भुगतान कैसे करेंगे!

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने कहा है कि कालातीत किसानों को बकाया राशि जमा करने के बाद जीरो प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा। संस्था के अधीन खरगोन और बड़वानी की कुल 182 संस्थाओं में कालातीत बकायादार किसानों की संख्या 42922 है। इन पर कुल बकाया राशि 689.77 करोड़ रुपए है जिसकी वसूली की जाएगी।

उमरखली संस्था से जुड़े किसान हरेसिंह धनसिंह, दशरथ, गोविंद कुशवाह, शंकर गणपत, पंढरी आदि ने बताया अधिकतर किसान कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी पूरी नहीं होने से ओवरड्यू हुए हैं। बाद में शिवराज सरकार ने ब्याज माफी में केवल दो लाख ऋण वाले किसानों को लाभ दिया। इससे ऊपर वाले किसान लाभ से वंचित रह गए हैं। अब मुनादी के जरिए किसानों को बेइज्जत करने की धमकी दी जा रही है। किसानों का कहना है कि 2018 के बाद का ब्याज माफ किया जाए तो हम भी खाता चालू रख पाएंगे। मूलधन से ज्यादा ब्याज की राशि है, कैसे चुकाएं।

बकाया चुकाने पर मिलेगा जीरो % ब्याज का लाभ
इधर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी बताते हैं कि कालातीत किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज का लाभ नहीं मिल पा रहा। प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के अनुसार 689.77 करोड़ बकाया है जिसकी वसूली के लिए मुनादी कराई है। बकाया जमा करने पर लाभ किसानों को ही होगा।

फैक्ट फाइल
182 कुल संस्थाएं खरगोन-बड़वानी जिले में
128 संस्थाएं खरगोन जिले में
54 संस्थाएं बड़वानी जिले में
42922 कालातीत किसान
689.77 करोड़ बकाया

Updated on:
19 Feb 2025 06:17 pm
Published on:
19 Feb 2025 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर