CG Naxal Encounter: कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए।
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके- 47 और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि सटीक इनपुट पर डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टुकड़ी सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टोली के साथ आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में पुलिस ने ईस्ट बस्तर डिवीजन के नक्सल कमाण्डर डीवीसीएम हलदर एवं एसीएम रामे को मार गिराया है। इन नक्सलियों में हलधर पर 8 लाख एवं रामे पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था।