कोंडागांव

CG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद..

CG Naxal Encounter: कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए।

less than 1 minute read

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके- 47 और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

CG Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़

आपको बता दें कि सटीक इनपुट पर डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टुकड़ी सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टोली के साथ आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई की।

एक घंटे तक गोलीबारी के बाद नक्सली छिपते छिपाते भाग खड़े हुए। पुलिस ने इलाके की छानबीन की तो वहां दो शव बरामद हुए। इनमें से एक के पास एके- 47 रायफल पड़ा हुआ था। पुलिस शव व हथियार को कब्जे में लेकर जंगल से वापस लौट आई है।

नक्सल कमांडर हलदर व रामे मारे गए

इस मुठभेड़ में पुलिस ने ईस्ट बस्तर डिवीजन के नक्सल कमाण्डर डीवीसीएम हलदर एवं एसीएम रामे को मार गिराया है। इन नक्सलियों में हलधर पर 8 लाख एवं रामे पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था।

Updated on:
17 Apr 2025 08:03 am
Published on:
17 Apr 2025 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर