CG News: अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। प्रशासन व मेडिकल की टीम ने शुक्रवार की देर रात सील कर दिया।
CG News: नगर में संचालित हो रहे अनंत हॉस्पिटल को नियम -कायदों में अनदेखी के चलते प्रशासन व मेडिकल की टीम ने शुक्रवार की देर रात सील कर दिया। दरअसल घोड़ागांव के एक युवक का ऑपरेशन शुक्रवार की शाम इसी अस्पताल में हुआ था व ऑपरेशन के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाते हुए प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगया था।
CG News: वही सूचना पाकर पुलिस, प्रशासन व मेडिकल के टीम मौके पर पहुंची जहां प्राथमिक जांच पड़ताल में नियम कायदों की अनदेखी सामने आई है। वही मृतक के परिजनों ने कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस व प्रशासन दोनों के द्वारा की जा रही है अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। प्रशासन व मेडिकल की टीम ने शुक्रवार की देर रात सील कर दिया।