कोंडागांव

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों का सर्वे जारी, इस तारीख तक जुड़ सकेंगे नाम…

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने प्रदेश भर में आवास प्लस 2.0 'मोर द्वारा साय सरकार' चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
PM Awas Yojana: 60 हजार पीएम आवास का लक्ष्य, आधे से भी कम बने- जिम्मेदारों पर सवाल(photo-patrika)

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले की स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान के लिए 15 से 30 अप्रैल तक आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।

PM Awas Yojana: 30 अप्रैल तक पंचायत के सभी वंचित पात्र परिवारों के नाम होंगे सूचीबद्ध

इस अभियान के अंतर्गत 'मोर द्वारा साय सरकार' पहल के तहत फरसगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत जुगानी कलार में जनपद सदस्य मनीषा नेताम, पूर्व सदस्य मनसू नेताम, सरपंच संगीता नेताम सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सर्वे के दौरान समला वैद्य व चंद्रवती मरकाम जैसे पात्र परिवारों को सूची में शामिल किया गया। सर्वेयरों को निर्देशित किया गया है कि 30 अप्रैल तक पंचायत के सभी वंचित पात्र परिवारों को सूचीबद्ध करें।

नाम जोड़कर सर्वे का कार्य प्रारंभ

PM Awas Yojana: दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने प्रदेश भर में आवास प्लस 2.0 “मोर द्वारा साय सरकार” चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत कहाड़गोंदी में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी ने एक परिवार का सर्वे किया। उन्होंने आवास प्लस सर्वे एप में छूटे पात्र परिवार सविता बाई कांगे का नाम जोड़कर सर्वे का कार्य प्रारंभ कराया।

ग्राम पंचायत में जितने भी पात्र परिवार आवास से वंचित हैं, सभी का नाम 30 अप्रैल तक आवास प्लस सर्वे के माध्यम से जोड़ने हेतु सर्वेयर को कहा गया है। 15 से 30 अप्रैल तक आवास प्लस अंतर्गत सर्वे का काम जारी है। जिसमें छूटे हुए पात्र परिवारों के नाम नए प्रावधानों के अनुरूप दर्ज किए जा रहे हैं।

Published on:
26 Apr 2025 01:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर