Korba Election News: कोरबा जिले में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव मंगलवार को होने जा रहा है। मतदान के जरिए अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे।
Korba Election News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव मंगलवार को होने जा रहा है। मतदान के जरिए अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे। 14 साल बाद यह पहला अवसर है, जब मतदान से अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा।
अभी तक चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुडे़ व्यापारी आपसी सहमति से सदस्यों का चुनाव करते आए थे। लेकिन इस बार चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच पदाधिकारियों के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है और चुनाव मतदान के जरिए होने जा रहा है। इस बार अध्यक्ष पद का मुकाबला वर्तमान अध्यक्ष योगेश जैन, गजानंद अग्रवाल और विनोद अग्रवाल के बीच है।
महामंत्री पद के लिए नरेंद्र अग्रवाल और सुभाष केडिया चुनावी मैदान में है। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश रमानी, राहुल मोदी और विशाल सचदेव चुनाव मैदान में है। चुनाव कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मतदान की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी। शाम पांच बजे से मतों की गणना की जाएगी। प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। चेंबर चुनाव में कुल 2346 मतदाता हैं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स में हो रहे चुनाव को लेकर व्यापारियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी व्यापारियों तक पहुंच रहे हैं। उन्हें अपनी प्राथमिकताएं बताकर वोट मांग रहे हैं। व्यापारी किस पर भरोसा करते हैं? आज स्पष्ट होगा।