8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कांग्रेसियों ने बरसते पानी में घेरा DEO कार्यालय, युक्तियुक्तकरण को लेकर किया प्रदर्शन

CG News: भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था। सरकार बनने के बाद 33 हजार, इस वर्ष बजट में भी 20 हजार और अब 5000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेसियों ने बरसते पानी में डीईओ कार्यालय घेरा (Photo source- Patrika)

कांग्रेसियों ने बरसते पानी में डीईओ कार्यालय घेरा (Photo source- Patrika)

CG News: बुधवार सुबह से शहर में हो रही बारिश के बीच कांग्रेसियों ने डीईओ कार्यालय का घेराव किया। स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर कांग्रेसियों ने जंगी प्रदर्शन किया। कांग्रेस के शिक्षा न्याय आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नीति को शिक्षा विरोधी बताया।

CG News: सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे

इस दौरान बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 45 हजार शिक्षकों की नई भर्ती का वादा किया था और अब 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही है सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी। यह सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे।

भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था। सरकार बनने के बाद 33 हजार, इस वर्ष बजट में भी 20 हजार और अब 5000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है लेकिन यह शिक्षक भर्तियां नहीं करनी पड़े इसलिए 45 हजार शिक्षक पद समाप्त किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ शिक्षकों का भविष्य संकट में आ गया है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस की ‘शिक्षा न्याय यात्रा’, पुलिस से हुई झूमाझटकी, कई शिक्षक व जवान घायल

ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि इस नीति से शिक्षा के स्तर पर बुरा असर पडऩा निश्चित है। रमन सरकार के समय भी 3000 स्कूलों को बंद किया गया था जिन्हे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिर शुरू किया गया। इतना बड़ा अव्यवहारिक निर्णय लेने से पहले ना प्रभावित वर्ग से चर्चा की,न ही प्रदेश के भविष्य के बारे में सोचा।

भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया: रेखचंद जैन

CG News: बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में कभी कोई कार्य नहीं किया उल्टा स्कूलों को बंद करने शिक्षक भर्ती रोकने में सरकार युक्तियुक्तकरण कर रही है। इस निर्णय से किसी का भी फायदा नहीं होगा। कुल मिलाकर भाजपा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को कमजोर कर रही है। रेखचंद जैन ने कहा भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक राजमन बेंजाम,चंदन कश्यप, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल,प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय, बलराम यादव, संतोष सेठिया, लक्षमण कश्यप, उत्तम नाइक, सहदेव नाग, बीरसिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, गणेश कावड़, गणेश बघेल, केदार ढेक आदि शामिल थे।