Road Accident: नगर निगम क्षेत्र में स्थित गांव दादरखुर्द से खरमोरा की ओर जाने वाली सड़क पर छोटा हाथी (माल वाहक गाड़ी) ने बाइक को कुचल दिया।
Road Accident: नगर निगम क्षेत्र में स्थित गांव दादरखुर्द से खरमोरा की ओर जाने वाली सड़क पर छोटा हाथी (माल वाहक गाड़ी) ने बाइक को कुचल दिया। घटना में बाइक चालक के सिर में गंभीर चोटें आई। उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे हुई। राजू यादव उम्र २४ वर्ष दादर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही मालवाहक गाड़ी ने राजू की बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। आमने-सामने हुई टक्कर में राजू सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोेटें आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू राजमिस्त्री का काम करता था। घटना दादरखुर्द से खरमोरा की ओर जाने वाले केशरवानी भवन के पास हुई।
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि राजू यादव मूलत: सक्ति जिले के गांव पोरथा का रहने वाला था। कोरबा में राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना का कारण मालवाहक के तेज रतार बताई जा रही है। गति अधिक होने के कारण वाहन चालक खुद का संभाल नहीं सका और विपरित दिशा से आ रही राजू को टक्कर मार दिया।