CG Accident: कोरबा जिले में बुधवारी बाजार से घंटाघर के बीच सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से तेज रफ़्तार बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए।
CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवारी बाजार से घंटाघर के बीच सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से तेज रफ़्तार बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।
CG Accident: बुधवारी बाजार क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर निहारिका गए थे। तीनों बाइक से अपने घर बुधवारी बाजार की ओर लौट रहे थे। इस बीच सांई मंदिर के करीब बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों को गंभीर चोटें आई।
आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान छोटू चौहान से की गई है, जबकि घायलों में सोनू चौहान और अमित चौहान शामिल हैं। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर ही है।
दशहरा के दिन बाइक सवार युवक देर रात तक काफी तेज गति से शहर में वाहन चलाते रहे। उनकी रतार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद उनका बचना मुश्किल था। यही हाल शहर के मुय मार्गों पर भी रही। उत्पाती युवकों से बचने लोग खुद सड़क किनारे चलते रहे।