कोरबा

CG Accident News: एक दिन में दो सड़क हादसा! ट्रक की ठोकर से युवक की गई जान, दूसरा घायल

CG Accident News: कोरबा जिले में ढेलवाडीह कटघोरा बायपास मार्ग पर तेजरतार ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दिया।

2 min read
Mar 27, 2025

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ढेलवाडीह कटघोरा बायपास मार्ग पर तेजरतार ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल हो गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है।

ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत

बताया जा रहा है कि छुरीकला चोरभट्टी निवासी थिरमन दास पिता पूरण दास उम्र 26 वर्ष अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए डाेंगरी तिलवारी जा रहे थे। ढेलवाडीह कटघोरा बायपास मार्ग पर पहुंचे थे। इस बीच तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर गए।

थिरमन ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी दूर फेंका गया। इससे वह घायल हो गया। घायल युवक ने बताया कि बाइक थिरमन चला रहा था। पीछे से ट्र्रक चालक तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए आया और ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दिया और चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे। डॉयल 112 को कॉल किया।

ट्रैक्टर की ठोकर से युवक घायल

कोरबा में वही दूसरी घटना हुई जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पोड़ीबहार चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि पोड़ीबहार निवासी सुमित चौहान बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएच 3083 के पास सड़क किनारे खड़ा था।

इस बीच तेज ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 12 बीएच 5415 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए सुमित को ठोकर मार दिया। हादसे में वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के पिता गणपति चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

Updated on:
27 Mar 2025 02:20 pm
Published on:
27 Mar 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर