Korba News: कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत कोथारी मड़वारानी के बीच रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मंगलवार की रात एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
CG Crime News: कोरबा उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोथारी-मड़वारानी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। उसकी पहचान रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत कुरु गांव निवासी मनोज प्रजापति के रूप में की गई जहां उसके परिजन कोरबा पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने ससुराल मड़वारानी के पास नवापारा बीवी बच्चों से मिलने जाने और मजदूरी करने जाने की बात कहकर निकला हुआ था जो रातभर में घर नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह उसकी लाश मड़वारानी और कोथारी के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना पर मृतक के ससुर और साले मौके पर पहुंचे जहां घटनास्थल के पास पासबुक आधार कार्ड पर्स मिला।
इधर मृतक की परिजनों का आरोप है कि मनोज की दुर्घटना में मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनो से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसके बाद मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर ससुराल आ गई थी। इधर मनोज के ससुर का कहना है कि शादी के बाद कुछ साल तक दोनों के बीच अच्छे संबंध थे उसके बाद उसका दामाद शराबी हो गया था और शराब पीकर गाली-गलौज किया करता था इससे परेशान होकर वह मायके चली आई थी।
मनोज के शादी को 5 साल हो गए हैं उसके दो छोटे बच्चे हैं। मनोज प्रजापति मजदूरी का काम करता था और अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद से अक्सर परेशान रहा करता था उसकी मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह समझ से परे है। इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।