
Kawardha News: कवर्धा में डेढ़ माह पूर्व बेटी की मौत हो गई। उसके पिता ने बेटी की मौत दामाद द्वारा किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाना और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदक तुलसी राम जायसवाल कैलाश नगर कवर्धा ने 3 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत में बताया कि मंजू जायसवाल की शादी ग्राम खड़ौदा (उड़िया खुर्द) में हुई। मंजू जायसवाल का 16 अक्टूबर 2024 को उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या किया गया। इसकी रिपोर्ट थाना सहसपुर लोहारा में दर्ज कराया था। पुत्री का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिला चिकित्सालय कवर्धा में कराया गया है, जिसका रिपोर्ट आज दिनांक तक नहीं मिली है।
वहीं बिसरा रिपोर्ट का भी अब तक पता चला है। शिकायतकर्ता तुलसीराम ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी के विरूद्ध थाना सहसपुर लोहारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीएम रिपोर्ट सहसपुर लोहारा मांगने पर आज कल कहकर अनावश्यक घुमाया जा रहा है। आखिरकार पीड़ित ने थकहार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामले की शिकायत की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फरियाल लगाई कि पुत्री के हत्या करने वाले के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए।
Updated on:
09 Dec 2024 04:40 pm
Published on:
09 Dec 2024 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
