8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में ट्रिपल मर्डर… 2 युवक समेत एक महिला की हत्या, आखिर क्या है मौत की वजह? जानिए

Bhilai Triple Murder: दुर्ग जिले में 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या की गई। आखिर ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया गया तो आइए जानते है....

2 min read
Google source verification
Raipur Crime News: डांस से मना करने पर युवक की हत्या, नाबालिग दोस्तों से साथ मिलकर आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

Bhilai Triple Murder: दुर्ग जिले में 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या की गई। महिला के साथ हत्या के पूर्व बलात्कार की आशंका जताई जा रही है। हत्या की तीन गंभीर वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। अब तक केवल एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष दोनों मामले में आरोपियों का पता नहीं चला है। पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।

महिला की हत्या या बलात्कार के बाद हत्या जांच में होगी पुष्टि

महिला की हत्या के मामले में पुलिस हत्या की वारदात को स्वीकार कर रही है, लेकिन बलात्कार की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा, लेकिन महिला के शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान और जिस स्थिति में शव पड़ा था उसे देखने से लग रहा है कि महिला के साथ हैवानियत की गई है।

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि महिला की पहचना उर्मिला हिरवानी के रूप में हुई है। ग्राम अचानकपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वह उसे दिमागी रूप से कमजोर थी। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। डॉ. मोहन पटेल ने जांच की। महिला के शव को उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोहन पटेल ने बताया कि घटना स्थल से शव अस्पताल लाया जा चुका था। इसके बाद जांच करने पहुंचा। महिला के हाथ पैर और घुटने में चोट के निशान है।

यह भी पढ़े: CG Crime News: WiFi लगाने के नाम पर युवती ने युवक को बुलाया, फिर सूनसान जगह ले जाकर की लूटपाट… दोस्त समेत 5 गिरफ्तार

Bhilai Triple Murder: शराब पिलाकर युवक की हत्या

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे मिनी माता नगर केनाल रोड के पास की घटना है। मिनी माता नगर निवासी लोकेश बंजारे (28 वर्ष) अपने घर पर था। बेरला से अपनी बहन के घर आया आरोपी अजय यादव (23 वर्ष) से उसकी पहचान थी। अजय यादव लोकेश को अपने साथ केनाल रोड के पास ले गया। जमकर शराब पिलाई। फिर सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी।

आरोपी की मां और बहन से पूछताछ

सीएसपी ने बताया कि लोकेश बंजारे बिजली कंपनी में ठेका श्रमिक था। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। इसमें अन्य आरोपी भी हो सकते हैं। आरोपी की मां पहले से अपनी बेटी के घर आई थी। बाद में आरोपी बेरला से आकर अपनी बहन के घर रुका था। मां और बेटी को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।

Bhilai Triple Murder: जुआ में पैसे को लेकर विवाद, हत्या

उतई थाना ग्राम मर्रा में शुक्रवार की रात गांव के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसमें त्रिलोकी ठाकुर (38 वर्ष) और मनीराम यादव (37 वर्ष) शामिल थे। जुआ के बीच 500 रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। त्रिलोकी अपना पैसे मांग रहा था। मनीराम उसे बाद में देने की बात कर रहा था। त्रिलोकी ने झगड़ा के दौरान उसे मार दिया। तब मानीराम तैश में आकर घर गया और बास का डंडा लेकर आया। तब तक जुआ बंद हो गया था।

त्रिलोकी जुआ स्थल से थोड़ी दूर पहुंच गया था। इधर मनीराम पहुंचा और बास से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे त्रिलोकी जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि आरोपी मनीराम यादव को गिरफ्तर कर लिया गया है।