कोरबा

CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 81 हजार रुपए की ठगी, आरोपी के खिलाफ हुआ FIR दर्ज

CG Fraud News: कोरबा जिले में आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 81 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Sep 15, 2024

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 81 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बांकीमोंगरा जंगल साइड तेलसरा निवासी संजय साहू उम्र 33 वर्ष की मुलाकात एक साल पहले शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाली मालती साहू से हुई थी। इस दौरान मालती ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अच्छी पहचान होने की बात कही।

CG Fraud News: आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी लगाने का झांसा

Korba Job Fraud: बता दें कि संजय की पत्नी की नौकरी आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर लगाने की बात कही। इसके बदले में रुपए की मांग की। संजय झांसे में आ गया और मालती को 15 जनवरी 2023 को नकद 50 हजार रुपए भुगतान कर दिया। मालती ने नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। कुछ माह बीत जाने के बाद मालती ने रुपए कम होने की बात कही। संजय इस दौरान किश्त में रुपए देने की बात कही और चार माह के भीतर किश्तों में फोन पे के माध्यम से 31 हजार रुपए और दिया।

संजय ने मालती को कुल 81 हजार रुपए भुगतान किया। इसके बाद भी संजय की पत्नी की नौकरी नहीं लगी और ना ही रुपए लौटाए। इस पर संजय को ठगी का अहसास हुआ। उसने थाने में रिपोर्ट दई कराई है। पुलिस ने मामले में ठगी का केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

Updated on:
15 Sept 2024 02:29 pm
Published on:
15 Sept 2024 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर