6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Anganwadi Workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप की ये मांग…

CG Anganwadi workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर यात्रा भत्ता तत्काल जारी करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
CG Anganwadi workers

CG Anganwadi Workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बीएलओ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर बकाया राशि भुगतान और ओबीसी सर्वे के लिए डाटा एंट्री करने मोबाइल और इंटरनेट की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी।

CG Anganwadi Workers: शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे व सुलेखा शर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन और रात मेहनत कर रही हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है। चुनाव से लेकर मतदाता सूची बांटने तक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने के बावजूद उनकी मांगों को शासन-प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है।

आज तक भुगतान नहीं हो पाया

गुरुवार को जिलेभर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ ने कर्मचारी भवन परिसर से सैकड़ों की तादात में रैली की शक्ल में बारिश के बीच कलेक्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे। (CG Anganwadi workers) कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अप्रैल माह में 13 दिन CM सुपोषण अभियान के तहत गर्भवती धात्री और किशोरी बालिकाओं को गरम भोजन दिया गया था। जिसका आज तक भुगतान नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: CG Anganwadi Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

यात्रा भत्ता तत्काल जारी करने की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने स्वयं की राशि व्यय कर शासन का काम करती आ रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रेकर में काम करने मोबाइल की मांग की गई है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा यात्रा भत्ता पिछले तीन माह से लंबित बताया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने यात्रा भत्ता तत्काल जारी करने की मांग की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काम बंद करने की बात कही

CG Anganwadi Workers: जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में बीएलओ ने मांग की है कि घर-घर जाकर मोबाइल के माध्यम से सर्वे करने का काम दिया गया है। मोबाइल नहीं होने की स्थिति में काम लगातार बाधित हो रहा है। 10 हजार मासिक वेतन में 15 से 20 हजार रुपए लागत से मोबाइल खरीद (CG Anganwadi workers) पाना संभव नहीं हो सकता है।

लिहाजा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने की मांग की है। मोबाइल प्रदान नहीं करने की स्थिति में जिले और प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काम बंद करने की बात ज्ञापन में कही है।

सुधा रात्रे, सुलेखा शर्मा, छाया हिरवानी, अंजू प्रजापति, रागिनी चंद्राकर, सरिता बागड़े, लल्ली आर्य, हाजरा, अहिल्या, सुल्ताना, सुनीता चौधरी, शैल, पुष्पा साहू, अंजू चंद्राकर, ललिता, रूपा, भारती, अंजुला, अन्नपूर्णा चंद्राकर, सुकृति, धनमति बघेल, सायरा खान, हेमलता निषाद, अशोकगिरी, दिलीप शामिल थे।