कोरबा

CSEB प्लांट में बड़ा हादसा! करंट लगने से ठेका कर्मी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे और नौकरी की मांग

CG News: कोरबा पश्चिम CSEB प्लांट हादसे में ठेका कर्मी की करंट से मौत, कंपनी की लापरवाही उजागर। परिजनों के आक्रोश के बाद प्रबंधन ने 12 लाख मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया।

less than 1 minute read
Aug 16, 2025
CSEB प्लांट में बड़ा हादसा! (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित CSEB कोरबा पश्चिम प्लांट में करंट हादसे में एक ठेका कर्मी की मौत हो गई, जबकि इंजीनियर गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त 2025 को कार्य के दौरान लाइव ब्रेकर छू जाने से ठेका कर्मी सुरेंद्र साहू और CSEB इंजीनियर आकाश कुजूर झुलस गए थे।

दोनों को रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां करीब आठ दिनों तक इलाज चलने के बाद 15 अगस्त की सुबह सुरेंद्र साहू ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को रायपुर से कोरबा लाया गया। हादसे की जांच में कंपनी की गंभीर लापरवाही सामने आई है। घायल इंजीनियर का इलाज अभी जारी है।

ये भी पढ़ें

CG News: करंट हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल…

CSEB कोरबा पश्चिम के एचटीपीपी प्लांट में हुए हादसे को लेकर प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्लांट का संचालन जीमैक्स कंपनी कर रही थी, जिसे क्लीनिंग और टाइटनेस का काम ठेके पर दिया गया था। मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही के चलते ठेका कर्मी सुरेंद्र साहू और इंजीनियर आकाश कुजूर करंट की चपेट में आ गए, जिनमें से सुरेंद्र साहू की मौत हो गई। हादसे के बाद कंपनी और प्रबंधन पर खानापूर्ति के आरोप लगे।

CG News: मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए मुआवजे और नौकरी की मांग की तथा चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो थाना घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हालात को देखते हुए ठेका कंपनी और CSEB प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 12 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें

CG News: मिलॉर्ड… से नाराजगी! वकीलों ने किया 2 कोर्ट का बहिष्कार, कई सुनवाई टली

Updated on:
16 Aug 2025 06:41 pm
Published on:
16 Aug 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर