CG Theft News: कोरबा जिले में बालकोनगर के काली मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
CG Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बालकोनगर के काली मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दानपेटी में रखा गया 81 हजार रुपए से ज्यादा नकद और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं।
CG Theft News: पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात बालको प्लांट की सुरक्षा करने वाली निजी एजेंसी के कर्मचारी पेट्रोलिंग पर थे। तभी रात लगभग ढाई बजे बालको महाप्रबंधक बंगला के तरफ एक बाइक से युवक घूमते हुए देखा गया। बाइक की टंकी पर एक सफेद रंग की बोरी में युवक ने कुछ सामान रखा हुआ था। पेट्रोलिंग टीम ने युवक को रोक लिया और इतनी रात को अकेला घूमने को लेकर पूछताछ किया। तब युवक हड़बड़ा गया।
पेट्रोलिंग टीम ने युवक से बोरी में रखे सामान को दिखाने को कहा। युवक दिखाने को तैयार नहीं था। इसके अलावा युवक अपने पीठ पर एक बैग रखा हुआ था। टीम ने जब उसके सामानों की जांच की तो उसमें रूपए और सोने-चांदी के जेवरात मिले। युवक ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे बालकोनगर के काली मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करना बताया।
युवक ने मंदिर में मुर्ती से जेवरात को भी चोरी कर लिया था और इसके लेकर भाग रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ ने युवक ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। आरोपी का नाम संजीव कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष है, जो नेहरू नगर झंडा चौक बालकोनगर का रहने वाला है। उसकी बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।