कोरबा

Diwali Bonus 2024: बड़ी खुशखबरी! आज इन कर्मचारियों के खाते में आएगी बोनस की राशि

Diwali Bonus 2024: कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली बोनस की राशि आज इनके खातों में पहुंच जाएगी।

3 min read
Oct 08, 2024

Diwali Bonus 2024: कोयला उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आज खुशी का दिन है। कर्मचरियों के खाते में आज बोनस की राशि पहुंच जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने सभी एरिया मुख्यालयों को दिशा निर्देश जारी किया है। प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इस साल बोनस वितरण (परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) पर 295 करोड़ रुपए 36 हजार कर्मचारियों के बीच बांटे जाएंगे।

Diwali Bonus 2024: विजयादशमी से पहले बोनस की राशि का भुगतान

हर कोयला कामगार के खाते में 93 हजार 750 रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी से थोड़ अधिक है। गौरतलब है कि एसईसीएल की कोरबा जिले में स्थित कोयला खदानों में बड़ी संख्या में नॉन एग्जीक्यूटीव कार्यरत हैं।

कंपनी इन्हीं मजदूरों को हर साल विजयादशमी से पहले बोनस की राशि का भुगतान करती है। इस साल कोल इंडिया में आयोजित बैठक के बाद प्रबंधन और यूनियन के बीच कामगारों के बोनस पर जो सहमति बनी है उसके अनुसार कामगारों को 93 हजार 750 रुपए दिया जाना है।

मजदूरों के खाते में भेज दी जाएगी राशि

यह भुगतान 9 अक्टूबर तक किया जाना है लेकिन कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल (Coal India employees) इस राशि का भुगतान आज 8 अक्टूबर को करने जा रही है। इस संबंध में एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि सभी एरिया में कार्य करने वाले कोयला मजदूरों की संया और उन्हें दिए जाने वाले बोनस को लेकर डाटा बैंकों को भेजने की कार्यवाही पूरी की जा रही है।

अधिकांश एरिया में यह कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ एरिया में आज मंगलवार तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मजदूरों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।

12 साल में पांच गुना हुआ बोनस

एसईसीएल की ओर से बताया गया है कि कोयला मजदूरों के बोनस में साल दर साल बढ़ोत्तरी हुई है। 2010 में कोयला मजदूरों को 17 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया गया था जो साल दर साल बढ़ते-बढ़ते वर्ष 2024 में 93 हजार 750 रुपए तक पहुंच गया है।

पूरे कोल इंडिया में 1850 करोड़ का भुगतान

बताया जाता है कि पूरे कोल इंडिया में काम करने वाले नॉन एग्जीक्यूटीव कर्मचारियों को इस साल कंपनी 1850 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। यह भुगतान 2 लाख 30 हजार कर्मियों को किया जाना है। इसके लिए सहयोगी कंपनियों को दिशा निर्देश दिया है।

आज से बाजार में दिखेगा असर

Diwali Bonus 2024: कोयला कंपनी आज कर्मचारियों (Coal India employees) के खाते में बोनस की राशि डाल देगी। उमीद है कि यह राशि शाम से बाजार में आने लगेगी। इससे बाजार की रौनक बढ़ेगी और कारोबार में भी उछाल आएगा। कोयला कंपनी अपने मजदूरों को समानजनक बोनस राशि देती है इसका अधिकांश हिस्सा बाजार में जाता है इससे कारोबार को उछाल मिलती है।

इस साल भी बोनस की राशि बाजार में आने की उमीद है। इसे लेकर बाजार में काफी तैयारी की गई है। सराफा बाजार से लेकर ऑटोमोबाइल और कपड़ा दुकानें सजकर तैयार हैं।

कहां कितने कर्मचारी

कोरबा - 3787

गेवरा - 2426

दीपका - 1347

कुसमुंडा - 3286

रायगढ़ - 1170

सीडब्ल्यूएस कोरबा - 340

सीडब्ल्यूएस गेवरा - 214

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को करना होगा इंतजार

Diwali Bonus 2024: एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उन्हीं कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा जो वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए हैं उन्हें आज बोनस का भुगतान नहीं होगा। कंपनी अपने स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ऑडिट करेगी इसके बाद भुगतान किया जाएगा। इसमें 15 दिन से एक माह तक का समय लग सकता है। यह राशि वर्ष 2023 में कोल इंडिया को हुए मुनाफे के आधार पर कर्मचारियों को दी जा रही है।

Published on:
08 Oct 2024 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर