कोरबा

युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या… MP पुलिस पर लापरवाही का आरोप, शव रखकर SP ऑफिस के सामने फूटा आक्रोश

CG Rape and Murder Case: कोरबा जिले में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोरबा की एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप युवती ने परिजनों ने लगाया है।

2 min read
Jun 26, 2025
युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या... MP पुलिस पर लापरवाही का आरोप(photo-patrika)

CG Rape and Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोरबा की एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप युवती ने परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है तीन बीत गए लेकिन सिंगरौली पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती।

इसी मामले को लेकर परिजनों ने बुधवार को कोरबा में युवती शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने कोरबा एसपी कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कोरबा एसपी ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

CG Rape and Murder Case: शव रखकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, चक्काजाम

मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने सिंगरौली में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। जिनके अनुसार दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। युवती के शव को उसी कमरे की खिड़की से बांध दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि शव बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिला।

परिजनों ने बताया कि वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और वह किसी कार्य से सिंगरौली गई थी। जहां से उसे वापस कोरबा आना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

परिजनों के मप्र. पुलिस पर गंभीर आरोप

  • परिजनों के अनुसार युवती का शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा रहा।
  • इस दौरान फ्रीजर को बंद रखा और शव को डीकंपोज होने दिया। पीएम में लापरवाही बरती।
  • इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
  • मोरवा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है, लेकिन दुष्कर्म का नहीं।
  • पुलिस पर बदसलूकी और मोबाइल छीनने का भी आरोप।

त्वरित कार्यवाही की मांग

समाजसेवी उमा गोपाल ने बताया कि पहले तो छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म हत्या जैसी वारदात हुई इसके बाद सिंगरौली की पुलिस द्वारा रिश्तेदारों को थाने से भगाया गया। धक्कामुक्की की गई। जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा है। आरोपी वहां के रसूखदार और प्रभाव वाले लोग हैं। जिनके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

हर संभव मदद करेंगे

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा की मैंने परिजनों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी हैं। इस संबंध में मैंने सिंगरौली के एसपी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि अभी मामला पोस्टमार्टम स्तर पर है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करेंगे। मामला सिंगरौली का है। इसलिए वहां क्या हुआ, कैसे हुआ इस विषय में अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। यहां से जो बन पड़ेगा करेंगे।

Updated on:
26 Jun 2025 09:07 am
Published on:
26 Jun 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर