CG Rape and Murder Case: कोरबा जिले में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोरबा की एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप युवती ने परिजनों ने लगाया है।
CG Rape and Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोरबा की एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप युवती ने परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है तीन बीत गए लेकिन सिंगरौली पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती।
इसी मामले को लेकर परिजनों ने बुधवार को कोरबा में युवती शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने कोरबा एसपी कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कोरबा एसपी ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने सिंगरौली में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। जिनके अनुसार दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। युवती के शव को उसी कमरे की खिड़की से बांध दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि शव बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिला।
परिजनों ने बताया कि वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और वह किसी कार्य से सिंगरौली गई थी। जहां से उसे वापस कोरबा आना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
समाजसेवी उमा गोपाल ने बताया कि पहले तो छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म हत्या जैसी वारदात हुई इसके बाद सिंगरौली की पुलिस द्वारा रिश्तेदारों को थाने से भगाया गया। धक्कामुक्की की गई। जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा है। आरोपी वहां के रसूखदार और प्रभाव वाले लोग हैं। जिनके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा की मैंने परिजनों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी हैं। इस संबंध में मैंने सिंगरौली के एसपी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि अभी मामला पोस्टमार्टम स्तर पर है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करेंगे। मामला सिंगरौली का है। इसलिए वहां क्या हुआ, कैसे हुआ इस विषय में अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। यहां से जो बन पड़ेगा करेंगे।