Korba News: कोरबा जिले के सराईपाली खुली खदान में बिना किसी कार्य घुसकर एक अनाधिकृत व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उपद्रव मचाया।
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सराईपाली खुली खदान में बिना किसी कार्य घुसकर एक अनाधिकृत व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उपद्रव मचाया। सराईपाली के 19 अधिकारियों ने इसकी लिखित शिकायत पाली थाना में की है। अधिकारियों ने युवक पर गाली-गलौज और खदान के कार्य को बाधित करने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं।
शिकायत के दौरान अधिकारियों ने कहा है कि एसईसीएल सराईपाली खुली खदान है, जो राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन के कार्य में निरंतर एवं सुचारू रुप कार्यरत है। खदान में कर्मचारियों की ओर से कार्य निष्पादन के दौरान सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे खदान के बेरियर के पास एक अनाधिकृत व्यक्ति आया और बिना किसी कार्य के खदान परिसर में प्रवेश किया।
अधिकारियाें का कहना है कि वह अनाधिकृत व्यक्ति पाली में रहने वाला सूरज कश्यप है, जो रोडसेल में कार्यरत अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया और खदान में हो रहे कार्य को बाधित करने की धमकी दी। सूरज के साथ उसके साथी पाली के रहने वाले धरमराज मरावी, रोहित जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल एवं उदल सागर भी मौजूद थे।
अधिकारियों ने कहा कि सूरज के अभद्र व्यवहार से खदान परिसर में भय और जान-माल की असुरक्षा का माहौल है। इससे अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। इस संबंध में पाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में शिकायत करने के दौरान सराईपाली खदान के खनन महाप्रबंधक एसएस चौहान, खान प्रबंधक आरएन पाढ़ी, सुरक्षा अधिकारी डीके शुक्ला, क्वारी इंचार्ज ए बिस्वास, उत्पादन प्रभारी एसके वर्मा, कार्मिक प्रबंधक आरके दुबे, भू-राजस्व नोडल अधिकारी एचआर श्रीवास, डंप इंचार्ज एन गोले, शिफ्ट इंचार्ज आरपी नाविक, एन मारकंडे, एस कुमुरा, सिविल इंचार्ज विपिन कुमार शर्मा, गुणवत्ता प्रभारी प्रशांत देव रात्रे, पीसी बेहरा रोडसेल इंचार्ज, पर्यावरण अधिकारी अमित शंभकर, फायर फाइटिंग प्रभारी एम मुखर्जी, शिवांशु कश्यप रोडसेल इंजार्च एवं सर्वे अधिकारी शब्बीर हुसैन उपस्थित थे।