CG News: कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पाम मॉल के बाहर शनिवार की देर रात युवक-युवतियों का दो गुट आपस में भिड़ गया।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पाम मॉल के बाहर शनिवार की देर रात युवक-युवतियों का दो गुट आपस में भिड़ गया। दोनों ही एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सड़क पर लगभग 15-20 मिनट तक उत्पात मचाया। इससे संबंधित घटना का फुटेज भी सामने आया है।
मॉल के बाहर मारपीट करने वाले युवक-युवती कौन थे और कहां से आए थे यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना शनिवार की रात लगभग 11.45 बजे की बताई जा रही है। मॉल के भीतर से एक समूह में 8-10 युवक-युवती बाहर निकले। मॉल के ठीक सामने उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद युवकों का समूह दो गुटों में बंट गया और दोनों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे पर बेल्ट से हमला किया। इसमें युवक का सिर फट गया। उसके सिर से खून निकलने लगा। लेकिन युवक इतने नशे में थे कि उन्हें नियंत्रित करना भी मुश्किल हो गया था। घटना के समय मॉल के बाहर सुरक्षा गार्ड भी तैनात थे लेकिन उन्होंने युवक-युवतियों को रोकने की हिमत नहीं दिखाई। बताया जाता है कि मॉल के बाहर युवक-युवतियों का समूह अक्सर देर रात नशे में इस प्रकार की घटना करता आया है।