CG News: कोरबा जिले में रेलवे स्टेशन कोरबा के पिट लाइन के पास रेलवे ट्रेक पर आरपीएफ ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेलवे स्टेशन कोरबा के पिट लाइन के पास रेलवे ट्रेक पर आरपीएफ ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लक्ष्मगणबन काली मंदिर के पास रहने वाले नंदू सिदार (50) के नाम से की गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मालगाड़ी की चपेट में आने से नंदू की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नंदू हलवाई का काम करता था। बुधवार सुबह कर्मचारी ट्रेक के पास से गुजर रहे थे। इस बीच उनकी नजर शव पर पड़ी। कर्मचारियों ने यह जानकारी आरपीएफ के सुरक्षा बल को दी। आरपीएफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा भेजा गया।