कोरीया

Blind murder case: प्रेमिका से गले मिलते नाबालिग ने देख लिया, बोला- घर में बता दूंगा, गुस्से में युवक ने चाकू से रेत दिया था गला

Blind murder case: 12 वर्षीय बालक की हत्या के गुत्थी सुलझी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के साथ रहे 14 वर्षीय किशोर ने पुलिस की पूछताछ के बाद लगा ली थी फांसी

4 min read
Murder accused arrested

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम चंपाझर निवासी 12 वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल बालक ने आरोपी को उसकी प्रेमिका से गले लगते देख लिया था। उसने आरोपी से कहा था कि वह उसके घर में बता देगा। इससे डरे व गुस्साए आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर बालक के सिर पर पहले पत्थर (Blind murder case) से वार किया। जब वह जमीन पर गिर गया तो चाकू से उसका गला रेंतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा निवासी रमेश सिंह ने पटना थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा अमन सिंह कक्षा 7वीं में पढाई करता है। वह प्रतिदिन सुबह साइकिल से ब्रेड लेकर बेचने जाता था।

Police on the murder spot

ब्रेड बेचकर सुबह करीब 8 बजे तक घर लौटने के बाद स्कूल पढ़ाई करने जाता था। घटना तिथि 20 नवंबर को सुबह 6 बजे साइकिल से ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन सुबह करीब 10 बजे तक घर नहीं आया। उसने बेटे का अपहरण की आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध (Blind murder case) दर्ज कर विवेचना में लिया था।

Blind murder case: पहाड़ी में मिली थी बालक की लाश

22 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बताया गया था कि मृतक की साइकिल 20 वर्षीय युवक महेश प्रजापति बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को यह कहते हुए गुमराह किया कि उसे साइकिल लावारिस हालत में पड़ी मिली थी।

इसी बीच गांव के ही घुटरी पहाड़ी के पास बालक का ब्रेड बेचने वाला झोला मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड व साइबर सेल की की मदद से खोजबीन की तो बालक की लाश घुटरी पहाड़ी में मिली।

Murder spot

उसका गला रेता (Blind murder case) हुआ था। गांव के ही अन्य बच्चों ने बताया कि नाबालिग डोकेश्वर सिंह (जिसने आत्महत्या की है) मृतक के साथ 20 नवंबर को देखा गया था, जबकि वह उसके साथ नहीं रहता था।

पूछताछ के बाद किशोर ने लगा ली थी फांसी

इस मामले में पटना पुलिस ने 22 नवंबर को संदिग्ध डोकेश्वर पिता सुनील सिंह (14) सहित 2 बच्चों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। दोनों को रात करीब 9 बजे छोड़ा था। लेकिन संदिग्ध डोकेश्वर ने थाना से लौटने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Blind murder case) कर ली थी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बारीकी से मामले (Blind murder case) की जांच की तो पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बरदिया निवासी महेश कुमार प्रजापति पिता स्व. श्रवण 20 वर्ष का नाम सामने आया। वह फिलहाल अपने दादा-दादी के घर चंपाझर में रह रहा था।

पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने 12 वर्षीय अमन सिंह की हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को धारा 137 (2), 238, 103 (1) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया है।

Murder accused arrested

प्रेमिका से गले मिलते देखा, घर पर बताने की कही थी बात

आरोपी महेश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह चंपाझर में रहकर सुबह गांव के ही दोस्त अनुराग समेत अन्य से हर सुबह टहलने निकलता था। इस दौरान उसकी पहचान अनुराग की प्रेमिका की सहेली (Blind murder case) से हो गई। फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। हत्या की घटना से 2-3 दिन पूर्व उसने सुबह प्रेमिका को गांव के 12 नंबर पुलिया के पास मिलने बुलाया था।

वह प्रेमिका से गले मिल रहा था, इसी बीच ब्रेड बेचने जा रहे अमन सिंह (जिसकी हत्या हुई) ने दोनों को देख लिया था। 2 दिन बाद अमन ने महेश को कहा कि वह उसके दादा-दादी से ये बात बता देगा। इस बात से महेश डर गया था। फिर उसने दादा-दादी के पड़ोस में रहने वाले डोकेश्वर को ये बात बताई थी। इस पर डोकेश्वर ने कहा था कि हम दोनों मिलकर उसे समझाएंगे कि वह ये बात न बताए।

Dog squad

पहाड़ी की ओर ले जाकर की हत्या

प्लान के अनुसार 20 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे डोकेश्वर ने अमन सिंह को डराने के लिए घर से चाकू रख लिया था। फिर वह गांव से बाहर लालीबांध के पास माइकल के निर्माणाधीन मकान (Blind murder case) में उसका इंतजार करने लगा। जैसे ही वह ब्रेड लेकर आया। वह उसकी साइकिल पर बैठ गया और कहा कि वह भी साथ जाएगा।

करीब 1 घंटे बाद अमन सिंह डोकेश्वर के साथ 12 नंबर पुलिया के पास पहुंचा तो वहां आरोपी महेश प्रजापति मिला। इसके बाद दोनों अमन को पहाड़ी की ओर ले गए। यहां साइकिल खड़ी कराकर कुछ दूर ले गए। यहां महेश ने कहा कि क्या वह प्रेमिका वाली बात बताएगाï? इस पर हमने हंसते हुए कहा कि हां, वह बताएगा।

बार-बार वहीं बात दोहराने पर महेश ने उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया। जब वह गिर गया तो पैंट की जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इससे उसकी मौत (Blind murder case) हो गई। इतने से भी जी नहीं भरा तो आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया।

यह देख साथ रहा डोकेश्वर वहां से फरार हो गया था। इधर आरोपी ने मृतक का इनर व जैकेट फेंक दिया तथा उसका शव गड्ढे में धकेलकर गिरा दिया। फिर मृतक के साइकिल को वहीं झाडिय़ों में छिपा दिया था।

Updated on:
26 Nov 2024 01:19 pm
Published on:
26 Nov 2024 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर