कोरीया

CG Election 2023 : भाजपा प्रत्याशी भइयालाल राजवाड़े ने दाखिल किया नामांकन, चार ने लिया फॉर्म

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को सिर्फ एक नामांकन फॉर्म भाजपा प्रत्याशी भइयालाल राजवाड़े का जमा हुआ है

2 min read
Oct 24, 2023
CG Election 2023 : भाजपा प्रत्याशी भइयालाल राजवाड़े का जमा, चार ने लिया नॉमिनेशन फॉर्म

बैकुंठपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को सिर्फ एक नामांकन फॉर्म भाजपा प्रत्याशी भइयालाल राजवाड़े का जमा हुआ है। वहीं गाेंगपा प्रत्याशी संजय कमरो, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्राम छिंदियां की अंजू जायसवाल, ग्राम सरईगहना के सुनील कुमार राजवाड़े और ग्राम पाराडोल के दुर्गेश कुमार साहू ने नामांकन फॉर्म लिया है।

कोरिया कलेक्ट्रेट(अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-02) में विधानसभा क्रमांक-03 बैकुंठपुर के लिए नामांकन जमा हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही नामांकन फॉर्म लेने-जमा करने की प्रक्रिया शुरू है। रिटर्निंग ऑफिसर अंकिता सोम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमृता सिंह को अधिसूचित किया गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 2 नवम्बर निर्धारित है। वहीं कोरिया जिले में द्वितीय चरण में 17 नवंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।

एमसीबी में 6 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन फार्ममनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ और भरतपुर सोनहत से छह उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है। तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत के लिए 1 उम्मीदवार तथा मनेन्द्रगढ़ के लिए 5 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र लिया है।

एआरओ मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि भाजपा की रेणुका सिंह के लिए प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता लिया है। मनेंद्रगढ़ आरओ अभिलाषा पैकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आदित्य राज डेविड, भाजपा के अभ्यर्थी श्याम बिहारी जासवाल, कांग्रेस के अभ्यर्थी रमेश चन्द्र सिंह, अभ्यर्थी डॉ. विनय जायसवाल व अयोध्या प्रसाद ने नामांकन लिया है। अभी तक मनेन्द्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल का नामांकन फॉर्म जमा हुआ है।

भरतपुर से गुलाब का फॉर्म जमा

भरतपुर सोनहत क्षेत्र क्रमांक-01 से विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो का नामांकन जमा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के लिए कार्यकर्ता ने अनिल कुमार गुप्ता ने फॉर्म लिया है। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में भागीरथी रेड्डी, राजेशा साहू, अज्जू कुमार रवि, अमर सिंह मौजूद थे।

Also Read
View All

अगली खबर