कोरीया

Drunken teacher video viral: शिक्षक ने इतनी पी रखी थी शराब कि लडख़ड़ाकर गिरा, उठना चाहा लेकिन…, वीडियो देख DEO ने किया सस्पेंड

Drunken teacher video viral: सोशल मीडिया में शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो हो रहा वायरल, बाजार में जमीन पर लेटा दिखा, डीईओ ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Drunken teacher video viral

बैकुंठपुर। शराब के नशे में धुत होकर एक शिक्षक बीच बाजार में लडख़ड़ाकर जमीन पर गिर गया। वह उठना चाह रहा था लेकिन नशे (Drunken teacher video viral) की वजह से शरीर साथ नहीं दे रहा था। दो-तीन बार कोशिश की लेकिन नहीं उठ पाया तो वह जमीन पर लेट गया। शिक्षक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। डीईओ ने यह वीडियो देखा तो तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया।

एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला चनवारीडांड़ में कार्यरत सहायक शिक्षक (एलबी) अरविंद कुमार एक्का का वीडियो शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया (Drunken teacher video viral) में वायरल हुआ।

Drunken teacher fell on land

इसमें शिक्षक शराब के नशे में धुत थे और केल्हारी बाजार में सडक़ किनारे लडखड़़ा रहे थे। अत्यधिक शराब पीने के कारण गिरने के बाद जमीन से उठ नहीं पा रहे थे।

Drunken teacher video viral: डीईओ ने किया निलंबित

वीडियो वायरल (Drunken teacher video viral) होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान लिया और बीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित करने अनुशंसा की। मामले में डीईओ अजय मिश्रा ने शाम को शराबी शिक्षक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच कर दिया है।

Updated on:
30 Nov 2024 07:43 pm
Published on:
30 Nov 2024 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर