
Drunken teacher climbed on water tank and dance
अंबिकापुर. Teacher's viral video: शराब व्यक्ति को खराब कर देती है। इसका उदाहरण उदयपुर में देखने को मिला, जब एक शिक्षक शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढक़र गाना गाते हुए डांस करता रहा। यह देख उसके परिजनों व मोहल्लेवासियों ने उसे नीचे उतारने कई तरह के प्रयास किए। अंत में जब उसे कहा गया कि बैंक वाले उसे पेमेंट देने के लिए बुला रहे हैं, तब वह नीचे उतरा।
सरगुजा जिले के उदयपुर निवासी प्रसन्न राम 60 वर्ष शिक्षक है। वह आए दिन शराब के नशे में रहता है तथा अजीब-अजीब हरकतें करता रहता है। रविवार की सुबह वह शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले में ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
यहां वह ‘आधा है चंद्रमा रात आधी...’ गाना गाते हुए डांस कर रहा था। इस दौरान नीचे खड़े उसके परिजन व मोहल्लेवासी यह प्रयास कर रहे थे कि वह नीचे उतर आए।
करीब 1 घंटे तक वह टंकी पर ही चढ़ा रहा। अंत में जब उससे कहा गया कि उसे बैंक वाले पेमेंट देने के लिए बुला रहे हैं तब वह नीचे उतरा।
हो सकती थी अनहोनी
शराब के नशे में धुत शिक्षक करीब 40 फीट पानी की टंकी पर चढ़ा था। नशे में होने के कारण बड़ी अनहोनी हो सकती थी। मोहल्लेवासियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई का मन बना रही है। इधर मोहल्लेवासियों का कहना है कि आए दिन शिक्षक ऐसी हरकतें करता रहता है।
Published on:
02 Jul 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
