
Tehsildar beaten by businessman
मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार दोपहर को एनएच-43 किनारे निर्मित नाली के ऊपर रखी अवैध निर्माण सामग्री को हटाते समय तहसीलदार की पिटाई (Tehsildar beaten) कर दी गई। मारपीट करने वाले व्यापारी ने गाली-गलौज करते हुए तहसीलदार को जान से मारने की धमकी भी दी। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं व्यापारी ने भी तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मनेंद्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त (Tehsildar beaten) के नेतृत्व में राजस्व अमला मौहारपारा में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे जेसीबी मशीन की मदद से एनएच-43 किनारे निर्मित नाली के ऊपर रखी अवैध निर्माण सामग्री का हटा रहे थे।
उसी समय व्यापारी नितिन अग्रवाल आक्रोशित होकर पहुंचा और तहसीलदार की पिटाई (Tehsildar beaten) कर दी। साथ ही गाली-गलौज कर मारने की धमकी दी। हालांकि तुरंत बाद पुलिस जवान व्यापारी को पकडक़र थाने ले गए। भारी गहमागहमी के बीच अतिक्रमण की कार्रवाई रोक दी गई।
घटना के बाद व्यापारी संघ भी थाने पहुंच गए। मामले में तहसीलदार (Tehsildar beaten) की रिपोर्ट पर आरोपी व्यापारी के खिलाफ धारा 121(1), 132, 221,296, 351(2), 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं व्यापारी ने भी तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
29 Nov 2024 08:50 pm
Published on:
29 Nov 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
