कोरीया

Elephants news: 12 हाथियों का दल पहुंचा अमृतधारा, 2 ग्रामीणों के तोड़े घर, रौंदीं फसलें, पीडि़तों ने कहा- हर साल तोड़ते हैं हमारा घर

Elephants news: पिछले एक दशक से हाथियों का दल इस मार्ग से होकर करता है आना-जाना, हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का आलम

2 min read
Elephants broken house (Photo- Patrika)

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बिहारपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम अमृतधारा के चंदन वन में 12 हाथियों (Elephants news) का दल विचरण कर रहा है। इस दल ने बुधवार की रात 2 किसानों के घर को तोड़ दिया और बाड़ी में लगी फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के विचरण से क्षेत्र के लोगों में दहशत का आलम है। गौरतलब है कि ग्राम कछौड़ में हाथियों ने एक दिन पूर्व ही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला था। वहीं घर का सारा अनाज खा गए थे।

हाथियों की निगरानी (Elephants news) में वन अमला लगातार जुटा हुआ है। गुरुवार सुबह अमृतधारा पहुंचकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने प्रकरण तैयार किया गया। हाथी दल ने प्रभावित किसान देवसिंह और अकबर के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जाता है कि पिछले करीब एक दशक से दोनों किसानों के घर का हर साल हाथी दल तोड़ देता है।

ये भी पढ़ें

Famous shootout: चर्चित गोलीकांड: कोर्ट ने 8 आरोपियों को सुनाई 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा, ये था मामला

Elephants broken house (Photo- Patrika)

क्योंकि पहले हाथियों के दल का रास्ता रहा होगा, इसलिए उसी रास्ते से आना-जाना करते हैं और घरों को तोडक़र नुकसान पहुंचाते हैं। वन अमले का अनुमान है कि हाथियों का दल (Elephants news) गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व की ओर रख कर सकता हैं। फिलहाल ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने और सतर्क रहने समझाइश दी जा रही है।

Elephants news: बैकुंठपुर कंदाबारी की ओर आने की संभावना जताई

वन अमले के मुताबिक हाथियों का यह दल (Elephants news) करीब एक दशक से बारिश के मौसम में हर साल आता है। बिहारपुर परिक्षेत्र के अमृतधारा लाई से होकर कोरिया वनमंडल पहुंचेगा, जो तर्रा बसेर, नगर से होकर सलका, सलबा कंदाबारा पहुंचेगा। जहां दो-तीन सप्ताह रुकने के बाद आगे बढ़ जाता है। इस दल में शावक सहित संख्या १२ है।

ये भी पढ़ें

Girl student eaten poison: जहर खाकर स्कूल पहुंची 10वीं की छात्रा, प्रार्थना करते समय बेहोश होकर गिरी, मचा हडक़ंप

Published on:
21 Aug 2025 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर