कोरीया

Guideline for street dogs: यहां आवारा कुत्तों को खुली जगह भोजन खिलाने पर लगा प्रतिबंध, पोस्टर में लिखी चेतावनी, पशु प्रेमी बोले- हम तो खिलाएंगे

Guideline for street dogs: नगर पालिका में आवारा श्वानों को लेकर गाइडलाइन जारी, पोस्टर जारी कर कहा गया कि नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

2 min read
Dogs lover of Baikunthpur (Photo- Patrika)

बैकुंठपुर। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शहर के 20 वार्ड में खुली जगह पर आवारा श्वानों को भोजन खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मामले में विभिन्न वार्डों में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराया गया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका ने वार्डों में आवारा श्वानों (Guideline for street dogs) को लेकर गाइडलाइन चस्पा कराया है। इसमें लिखा गया है कि आवारा कुत्तों को सडक़, गली, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भोजन कराना पूर्णत: प्रतिबंधित है। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद पशु प्रेमी बोले- हम पशु प्रेमी है, हम तो कुत्तों को खाना खिलाएंगे।

गौरतलब है कि आवारा श्वानों को रखकर देखभाल करने डॉग शेल्टर नहीं है। हालांकि, गाइडलाइन को लेकर पशु प्रेमियों ने आपत्ति जताई है। क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में आवारा श्वान विचरण (Guideline for street dogs) करते नजर आते हैं। कई बार राहगीरों को नुुकसान पहुंचाते हैं। नगर पालिका ने पोस्टर में लिखवाया है कि क्षेत्र में खुले में कुत्तों को भोजन खिलाना मना है।

ये भी पढ़ें

Cow thieves gang: Video: शहर में गाय चोर गिरोह सक्रिय, स्कॉर्पियो में भरकर ले गए 3 गौवंश, दोनों ही वारदात CCTV में कैद

पोस्टर के नीचे आदेशानुसार सीएमओ नगर पालिका लिखा हुआ है। मामले को लेकर समाज सेवियों का कहना है कि नगर पालिका की ड्यूटी है। पालिका स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा करें। कई बार आवारा श्वान (Guideline for street dogs) हिंसक हो जाते हैं और राहगीरों पर हमला कर देते हैं।

Poster pasted on the wall (Photo- Patrika)

सुझाव दिया है कि नगर पालिका को आवारा श्वानों की नसबंदी (Guideline for street dogs) करानी चाहिए, जिससे जनसंख्या कम हो सकती है। इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नगर पालिका शिवपुर चरचा में दर्जनभर राहगीरों को शिकार बना लिया था। एक बालक गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसको इलाज कराने रायपुर रेफर किया गया था।

यह आदेश गलत है, बड़े शहरों में लागू होना चाहिए: पशु प्रेमी

पशु प्रेमी अनुराग दुबे ने कहा कि यह आदेश बड़े शहरों के लिए लागू है। जहां कॉलोनी है, बच्चे रहते हैं, वहां के लिए लागू होना चाहिए। यहां बहुत जगह है। अभी तो श्वानों का बच्चा देने का सीजन है।

मामले में जिला प्रशासन को नगर पालिका की टीम बनाकर आवारा श्वानों (Guideline for street dogs) की नसबंदी करानी चाहिए। हम पहले भी मांग कर चुके हैं। इससे आवारा श्वानों की संख्या को बढऩे से रोकना चाहिए। हम तो पशु प्रेमी हैं, हम श्वानों को जरूर भोजन खिलाएंगे।

Guideline for street dogs: आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

बैकुंठपुर नगरपालिका के सीएमओ संजय दुबे का कहना है कि शहर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराया गया है। खुले स्थान पर आवारा श्वानों को भोजन खिलाने (Guideline for street dogs) पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Political protest: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे कांग्रेसी, पूर्व विधायक समेत कार्यकर्ता गिरफ्तार

Published on:
27 Nov 2025 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर