कोरीया

Paddy procurement: काम पर नहीं लौटे समिति प्रबंधक, लगा एस्मा, इन 8 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Paddy procurement: सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने का किया था अनुरोध

2 min read
Paddy procurement center in Koria (Photo- Patrika)

बैकुंठपुर। सहकारिता विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी (Paddy procurement) जैसे अत्यावश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में 8 समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं आयुष प्रताप सिंह ने एसपी को आवेदन प्रस्तुत कर आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधकों के विरुद्ध आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) के तहत एफआईआर दर्ज करने अनुरोध किया था।

बताया जा रहा है कि राज्य शासन ने धान खरीदी (Paddy procurement) कार्य को छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के अंतर्गत अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है। बावजूद आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों ने 15 नवम्बर से प्रारंभ धान खरीदी में जानबूझकर अनुपस्थित रहकर कार्य में बाधा उत्पन्न की है।

ये भी पढ़ें

CGPSC results 2024: मैनपाट की चंचल और सीतापुर के मयंक बने डिप्टी कलेक्टर, CGPSC की एसटी कैटेगरी में मिला पहला और दूसरा रैंक

आरोप है कि समिति प्रबंधकों ने स्वयं ड्यूटी नहीं की और अन्य कर्मचारियों को भी ड्यूटी में उपस्थित होने से रोका है। आवेदन में उल्लेख है कि इस तरह का व्यवहार शासन के आदेशों का गंभीर उल्लंघन है। धान खरीदी (Paddy procurement) जैसी राज्यव्यापी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को प्रभावित करता है।

गृह विभाग के 14 नवंबर के आदेश का भी हवाला दिया गया है। इसमें धान खरीदी (Paddy procurement) अवधि के दौरान जिम्मेदार कर्मचारियों को हर स्थिति में कार्य पर उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

धान खरीदी में लापरवाही करना गंभीर

सहकारिता विभाग ने कहा है कि धान खरीदी (Paddy procurement) जैसे सार्वजनिक हित के महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बाधा को गंभीरता से लिया जाएगा। मामले में बैकुंठपुर और पटना पुलिस ने आठ समिति प्रबंधकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 19797(1) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

इसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक बालाजी रेड्डी सलबा, राम यादव प्रबंधक झरनापारा, अमरनाथ साहू बैमा प्रबंधक, संजय सिंह चिरमी प्रबंधक, रवि साहू सरभोका प्रबंधक व राम कुमार साहू तरंगवां प्रबंधक शामिल हैं।

Paddy procurement: 14 अधिकारी बनाए गए समिति प्रबंधक

कलेक्टर कार्यालय(खाद्य शाखा) ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy procurement) करने वैकल्पिक व्यवस्था लागू कर दी है। सहकारिता विभाग नवा रायपुर के निर्देश पर समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की जगह कृषि और उद्यान विभाग के 14 अधिकारी को समिति प्रबंधक सह धान खरीदी प्रभारी का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है] जो धान खरीदी केंद्र धौराटिकरा, जामपारा, सरभोका, तरगंवा, झरनापारा, सलबा, रजौली, सोनहत, रामगढ़, बंजारीडांड़, पोड़ी, जिल्दा और बैमा में जिम्मेदारी निभाएंगे।

नए समिति प्रबंधकों को प्रतिदिन समिति में अनिवार्य उपस्थिति, धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध कराने, बारदाने की गुणवत्ता निगरानी, पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की प्रक्रिया को निर्विघ्न संचालित करने, धान खरीदी संबंधी जारी निर्देशों का पालन करने निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Unique news: बेटे की हत्या के शक में मां ने मध्यप्रदेश में खुदवाई थी कब्र, 1 साल बाद पुलिस ने पकड़ा जिंदा

Published on:
21 Nov 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर