कोटा

Kota News: कोटा में पानी के गड्ढे में डूबा 10 साल का मासूम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना के अनुसार 10 वर्षीय बच्चा अपनी बहन के साथ एक भूखंड पर पहुंचा था, जहां वह पानी में गिरकर डूब गया। बच्चे की बहन ने तुरंत घर जाकर सूचना दी, जिससे पुलिस और नगर निगम की गोताखोर टीम को बुलाया गया

2 min read
Apr 05, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के डकनिया स्टेशन रोड पर एक बड़े भूखंड में पानी के गड्ढे में डूबने की घटना सामने आई है। बताया गया कि यह भूखंड काफी समय से पानी से भरा हुआ था और इसकी दीवार टूटी हुई थी।

22 फीट गहरा था गड्ढा

सूचना के अनुसार 10 वर्षीय बच्चा अपनी बहन के साथ इस भूखंड पर पहुंचा था, जहां वह पानी में गिरकर डूब गया। बच्चे की बहन ने तुरंत घर जाकर सूचना दी, जिससे पुलिस और नगर निगम की गोताखोर टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे नगर निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि पुलिस की सूचना पर वे 22 फीट गहरे पानी में जाकर बच्चे को बाहर निकाल लाए। बच्चे को सीपीआर दिया गया और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में मृत घोषित

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजन अस्पताल में फूट-फूट कर रोते रहे। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भूखंडों की स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। विज्ञान नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और भूखंड की स्थिति के बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

बता दें कि कुछ दिन पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहां 2 साल के मासूम बच्चे अनुष की मौत पानी के टैंक में डूबने से हो गई। हालांकि बच्चे के पिता पूरन सिंह ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। उनका कहना था कि बेटे जानबूझकर ससुराल वालों ने डुबोकर मारा है। पूरन सिंह ने बताया था कि उनकी पत्नी से झगड़ा होने के बाद ससुराल वालों ने बीमारी का बहाना बना कर अपनी बेटी को कोटा बुलाया। जब वह कोटा पहुंचे, तो सास-ससुर बीमार नहीं थे, बल्कि उनकी पत्नी को कोटा में ही रोकना चाहते थे।

Also Read
View All

अगली खबर