Kota Student Attempt Suicide: जब वह अकेली थी तो छात्र ने घर आकर उसे धमकाया और कहा कि ’अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, तो मैं तुहें जान से मार दूंगा।’
Kota News: कोटा ग्रामीण के एक थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा ने 8 फरवरी को घर पर ही आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के परिजनों ने उसी की कक्षा के एक छात्र पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि आरोपी छात्र उसे शादी करने के लिए तंग कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया।
छात्रा की मां ने बताया कि शुक्रवार (7 फरवरी) को वह खेत पर गई थी। घर आने पर बेटी ने बताया कि जब वह अकेली थी तो छात्र ने घर आकर उसे धमकाया और कहा कि ’अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, तो मैं तुहें जान से मार दूंगा।’ लड़की ने बताया कि वह लड़का उसी की क्लास में पढ़ता है और उसे स्कूल जाते समय भी परेशान करता है। शनिवार (8 फरवरी) को जब मां नहाने गईं तो बेटी ने खुद को आग लगा ली। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। उसे कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र और फिर कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया।
सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि जिस छात्र पर आरोप लगाया गया है, वह भी नाबालिग है। मामले में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। छात्र से भी पूछताछ की जाएगी।