कोटा

बच्चे को NEET की कोचिंग करवाए या JEE की, कन्फ्यूजन दूर कर रहा AI काउंसलर

Education News: कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसके लिए एक विशेष प्रोग्राम जेईई एंड नीट डिफरेंशियेटर लॉन्च किया। यह प्रोग्राम कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2024

दसवीं के बाद कई स्टूडेंट्स और पेरेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट चयन को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। बच्चे को क्या सब्जेक्ट दिलाया जाए, इसके लिए वे कुंडली, पंडित और कॅरियर काउंसलर तक की मदद लेते हैं। अब इसके लिए एआई टूल भी बनने लगे हैं। जो बच्चे की रूचि और खूबी को भांपकर उसे सब्जेक्ट चयन में मदद करता है। कोटा में नीट और जेईई के लिए अब एआई काउंसलर का प्रयोग होने लगा है।

कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसके लिए एक विशेष प्रोग्राम जेईई एंड नीट डिफरेंशियेटर लॉन्च किया। यह प्रोग्राम कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है। यह टूल डॉक्टर या इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए मददगार साबित होगा।


आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान के रीजनल डॉयरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने बताया कि JND एक उन्नत टूल है। जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नीट व आईआईटी की कोचिंग करवाने वाली अनुभवी फैकल्टी ने तैयार किया है। इसका उद्देश्य छात्रों की अंतर्निहित अभिरुचियों को पहचानकर यह बताना है कि इस समय उनका आंतरिक झुकाव नीट या आईआईटी में से किस दिशा में हैं।

टूल ऐसे करेगा मदद

  • - इस टूल की संरचना में एक चार स्तरीय प्रश्न पत्रों का समूह है।
  • - प्रथम स्तर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया प्रश्न पत्र है। जिसमें बच्चे को अपनी रूचियों के अनुसार मैच करना होता है।
  • - द्वितीय व तृतीय स्तर मनोवैज्ञानिक सवालों के हैं। जिसके जरिए आपका आईक्यू जांचा जाता है।
  • - चतुर्थ स्तर में सभी सवाल डायग्राम आधारित है और कैलकुलेशन समय के आधार पर करने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।
Published on:
31 Jul 2024 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर